झाबुआ। लोकसभा चुनाव में अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होनी है, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके साथ ही दोनों ही प्रत्याशी भगवान की शरण में हैं और मंदिर में मत्था टेकना नहीं भूल रहें हैं.
रतलाम संसदीय सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 2014 में पहली बार मोदी लहर में कांग्रेस से ही बीजेपी में शामिल हुए दिलीप सिंह भूरिया ने बीजेपी का कमल यहां खिलाया था. इस सीट पर कांग्रेस से 5 बार सांसद रहे कांतिलाल भूरिया और बीजेपी में वर्तमान झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. दोनों ही प्रत्याशी अलीराजपुर से लेकर सैलाना तक रोज भगवान के दर्शन कर रहे हैं.