झाबुआ। गुर्जर आरक्षण को लेकर हो रहे विरोध से पश्चिम क्षेत्र की रेल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं. राजस्थान के सवाई माधोपुर बयाना में चल रहे विरोध की वजह से दिल्ली-मुंबई रेल खंड की दर्जनों रेल गाड़ियां प्रतिदिन निरस्त हो रही हैं. इस रूट पर चलने वाली दर्जनों रेलगाड़ियों को रेलवे द्वारा परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाली रेल गाड़ियों के परिचालन के थम जाने से रेलवे को प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है.
पिछले साल हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के चलते रेलवे को 1500 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था. आंदोलन के चलते सरकार को जहां एक ओर आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ आम रेल यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झाबुआ जिले के रेलवे स्टेशनों पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है.
बुधवार को जनता एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, निजामुद्दीन अगस्त क्रांति, राजधानी एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस, वलसाड हरिद्वार निजामुद्दीन अहमदाबाद संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनों को निरस्त किया गया. रेलवे सूत्रों की मानें तो आगामी दो-तीन दिनों तक सवाई-माधोपुर रूट से चलने वाली पश्चिम रेलवे की अधिकांश ट्रेनें निरस्त रहेंगी. लंबी दूरी की रेल सेवा बाधित होने के चलते क्षेत्र में लोकल गाड़ियों पर यात्रियों का दबाव ज्यादा बढ़ गया है.