झाबुआ। जिला पुलिस बल को लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है. इसी क्रम में 28 साल से फरार चल रहे बदमाश को कालीदेवी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि स्थायी रुप से फरार आरोपियों के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
ये भी पढ़े- किसान अपने खेतों में ही जला रहे हैं सोयाबीन की बर्बाद फसल
बता दे कि गिरफ्तार बदमाश टेटिया के खिलाफ स्थायी वारंटी जारी करके फरार घोषित किया गया था. लेकिन थाना कालीदेवी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी टेटिया कई सालों से घर छोड़कर सीहोर में स्थाई रूप से पहचान पत्र बदलकर रहने के लिए चला गया था. साथ ही पुलिस से कई सालों से अपनी पहचान छिपा रहा था. कुछ दिनों पहले वह अपने घर छोटी हीड़ी आया था, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.गौरतलब है कि झाबुआ एसपी ने इस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 10 हजार रूपये का ईनाम देने का एलान किया था.