झाबुआ। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लागू लॉकडाउन में छूट मिलने पर एक तरफ बाजार खुल गए, वही सैलून की दुकानों को एमपी में छूट नही मिलने पर सेन समाज के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
जिसको लेकर समाजजनों में आक्रोश व्याप्त है. झाबुआ में सेन समाज ने आज अपनी समस्याओं को लेकर थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से सैलून की दुकान खोलने की मांग की है.
इस दौरान केश शिल्पी संघ के पदाधिकारियों ने विधायक को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया की एमपी के समीपस्थ राज्य गुजरात और राजस्थान में सैलून की दुकानों को छूट मिल सकती है, तो एमपी में क्यों नही दी जा रही है.
वहीं तहसील पीओ का कहना है कि झाबुआ जिला अभी तक ग्रीन जोन में ही है, ऐसे में अन्य दुकानों की तरह उनकी दुकान भी खोलने की अनुमति दी जाए.
झाबुआ जिले में 18 मई से जिसमें हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर को शामिल नहीं किया गया है . समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि ये उनके साथ भेदभाव करने जैसा है. दुकानें नहीं खुलने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सेन समाज के लोगों का कहना है कि शासन उन्हें भी दुकान खोलने की अनुमति दे.