झाबुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी होने की बजाय लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पूरे प्रदेश सहित आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में बीते 20 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार अपनी माली हालत सुधारने के साथ-साथ कोरोना के चलते हुई आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए लगातार पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त कर का भार लादकर आम जनता पर इसका भार डालती जा रही है.
थमे वाहनों के पहिए थमे
एक ओर कोरोना कहर के चलते झाबुआ जिले में सार्वजनिक परिवहन के साधन नहीं चल रहे तो दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल पर बढ़ते दामों ने आम लोगों की परेशानी दोगुनी कर दी है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते कई वाहन के पहिए जहां तहां थम गए हैं. जिससे एक ओर आवागमन ठप हो रहा है तो दूसरी ओर लोगों पर इस महंगाई का ज्यादा असर पड़ रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव कम होने के बाद भी बढ़े दाम
कच्चे तेल की वैश्विक मांग में गिरावट के चलते लगातार कई महीनों से इसके भाव कम होते जा रहे हैं, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते जा रहे है. दिसंबर 2019 में जो कच्चा तेल 65.5 डॉलर प्रति बैरल था वहीं अप्रैल में घटकर 19.9 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
जून माह में क्रूड ऑयल के दामों में और कमी आई है. बावजूद इसके देश सहित प्रदेश के तमाम जिलों में सरकार ने वैट टैक्स और अतिरिक्त कर जोड़कर दामों में बढ़ोतरी कर दी. पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते दोपहिया वाहन चालकों से लेकर ऑटो, कार, आदि का खर्च बढ़ गया है. जिले में डीजल के दाम 80 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंचने वाला है. जिसके चलते वाहनों के मालिकों ने अपना किराया भी बढ़ा दिया है और इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता दिखाई दे रहा है.
50 रूपए प्रति लीटर से अधिक टैक्स वसूल रही सरकार
पेट्रोल और डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार अलग-अलग टैक्सों के नाम पर 50 रूपए प्रति लीटर से अधिक की टैक्स वसूली कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 33 फीसदी वैट टैक्स लगा रही है, वहीं डीजल पर 23 फीसदी वैट टैक्स लगाया जा रहा है. प्रदेश में 1 प्रतिशत सेस के अलावा 2 रूपए अतिरिक्त कर के रूप में पेट्रोल और डीजल पर वसूला जा कर रहा है.
झाबुआ में 15 मई को पेट्रोल के दाम 78.36 पैसे प्रति लीटर था, जो 15 जून को बढ़कर 84.55 पैसे प्रति लीटर हो गया. डीजल की बात की जाए तो झाबुआ में 15 मई को डीजल 69.02 पैसे प्रति लीटर था, वो 15 जून को 75.03 पैसे हो गया. 26 जून तक पेट्रोल और डीजल के भाव में हुई लगातार बढ़ोतरी के चलते डीजल जहां 80.18 रूपए पैसे प्रति लीटर हो गया. वहीं पेट्रोल के दाम 88.37 पैसे प्रति लीटर है. जिले के पेट्रोल पंप पर मिलने वाले एक्स्ट्रा पावर पेट्रोल के दाम सादे पेट्रोल से 4 रुपए प्रति लीटर के लगभग ज्यादा है. 26 जून को एक्स्ट्रा पावर पेट्रोल की कीमत झाबुआ में 91.26 पैसे प्रति लीटर है.