भोपाल। उपचुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज जिले में डेरा डाले हुए हैं. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी जीत का दावा करते हुए कहा कि झाबुआ उपचुनाव कांग्रेस ही जीतेगी. वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी में टिकट बंटवारे के बाद से ही मारकाट चल रही है.
दोनों ही दलों के नेता अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है. पीसी शर्मा का कहना है कि जिले में पिछले उपचुनाव में भी कांतिलाल भूरिया ही जीते थे. जनता को कमलनाथ पर विश्वास है इसी के चलते जब लोकसभा चुनाव हुए थे तो भले ही कांतिलाल भूरिया झाबुआ-अलीराजपुर लोकसभा सीट से चुनाव हार गए हो लेकिन झाबुआ विधानसभा सीट से उन्हें बढ़त मिली थी. कांग्रेस पर माता रानी और झाबुआ गणेश का आशीर्वाद है इसलिए कांग्रेस को ही जीत मिलेगी. बता दें कि भानु भूरिया के बीजेपी के नाम के एलान के बाद से अबतक बीजेपी से दो लोग इस्तीफा दे चुके है.