झाबुआ। देशभर में महामारी का रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए ईटीवी भारत की खबर का असर आदिवासी बहुल झाबुआ में दिखने लगा है. स्वास्थ्य विभाग अभी भी इस बीमारी से बचाव के प्रयास करता दिखाई नहीं दे रहा है, विश्वव्यापी इस आपदा से बचाव के लिए झाबुआ नगर पालिका सक्रिय हुआ है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सेनेटाइजेशन शुरू कर दिया है.
झाबुआ नगर पालिका द्वारा स्थानीय बस स्टेशन और वहां से होकर गुजरने वाली 150 से अधिक निजी यात्री बसों में सेनेटाइजर स्प्रे किया जा रहा है, जिससे इन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मौजूद लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके. आदिवासी बहुल झाबुआ जिले के ग्रामीण इलाके के ग्रामीणों को फिलहाल इस आपदा की ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
झाबुआ में वॉलिंटियर लोगों को बुखार और खांसी होने पर चिकित्सकीय सलाह लेने के साथ-साथ अपने साथ रुमाल और मास्क रखने की सलाह दे रहे हैं. लोगों को बार-बार हाथ धोने की समझाइश भी दी जा रही हैं, ताकि संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में ना जा सके. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी जिला अस्पतालों में सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र बघेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. कोरोना वायरस के संबंध में जिले के लोग उनके मोबाइल नंबर 96854-83376 पर जानकारी ले सकते है.