झाबुआ। जिले के अंतर वेलिया चौकी प्रभारी राजेंद्र शर्मा 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की. चौकी प्रभारी ने एक ग्रामीण को एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त नहीं बनाए जाने की एवज में 50 हजार रुपये मांगे थे.
Sagar Lokayukta Raid 25 हजार की रिश्वत लेते धरे गए नगर पालिका के उपयंत्री, जाने क्या था मामला
सह अभियुक्त नहीं बनाने के बदले मांगी रिश्वत : चौकी प्रभारी ने ग्राम खुटाया के ग्रामीण रमेश मुनिया से गांजे के पौधे की जब्ती में एनडीपीएस एक्ट में सह अभियुक्त ना बनाने की मांग की एवज में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी. रमेश मुनिया ने इंदौर लोकायुक्त पुलिस से इसकी शिकायत की. मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने अंतरवेलिया पहुंचकर एएसआई राजेंद्र शर्मा को रंगे हाथ किया गिरफ्तार कर लिया. अंतर वेलिया चौकी में करीब दो साल से राजेंद्र शर्मा तैनात थे.