ETV Bharat / state

महिला पटवारी से तहसील कार्यालय में छेड़खानी - झाबुआ पुलिस

झाबुआ में राणापुर तहसीलदार के रीडर पर महिला पटवारी से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. महिला ने आरोपी की शिकायत थाने में की है. वहीं महिला पटवारी के साथ हुई इस घटना के बाद खंड के अन्य पटवारियों ने विभागीय अधिकारियों से बाबू की बर्खास्तगी की मांग की है.

झाबुआ
झाबुआ
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 3:37 PM IST

झाबुआ। जिले के राणापुर तहसील कार्यालय में एक महिला पटवारी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप तहसील कार्यालय के एक बाबू पर लगे हैं, जिसके खिलाफ महिला पटवारी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. महिला पटवारी के साथ हुई इस घटना के बाद खंड के अन्य पटवारियों ने विभागीय अधिकारियों से बाबू की बर्खास्तगी की मांग की है.

जानकारी का प्रिंट आउट लेने के दौरान हुई घटना
राणापुर तहसीलदार के रीडर मकनलाल पालीवाल पर आरोप हैं कि उसने वहां की महिला पटवारी से छेड़खानी की है. घटना सोमवार दोपहर ढाई बजे की बताई गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरआई सर को आबादी की जानकारी देकर प्रकरण का आदेश लेकर तहसील कार्यालय राणापुर पहुंची. वहां बाबुजी मकन पालीवाल अपना काम कर रहे थे, तभी पीड़िता ने उनसे कहा कि मुझे एक प्रकरण के आदेश की प्रिन्टआउट निकालना है तो बाबुजी मकन ने बोला कि तुम निकाल लो कहकर वहां से हट गये.

महिला पटवारी ने जड़े थप्पड़
जैसे ही महिला पटवारी कम्प्युटर के सामने बैठकर प्रिन्टआउट निकाल रही थी, तभी मकन पालीवाल ने पीछे से आकर उसे कस कर पकड़ लिया और बुरी नीयत से छूने लगा. इस घटना के बाद महिला पटवारी एकदम से घबरा गई और घबराकर ऐसा कृत्य करने वाले बाबुजी को दो तीन थप्पड़ जड़ दिये.

नेटवर्क डाउन होने पर देरी से हुई है एफआईआर
घटना की रिपोर्ट कराने थाने गई महिला पटवारी को सर्वर डाउन होने से एफआईआर दर्ज करवाने में काफी इंतजार करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है तथा मामले की जांच में जुट गई है.

खिलौने की बंदूक दिखाकर महिला से रेप, दो गिरफ्तार

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता पटवारी के पद पर राणापुर तहसील में पदस्थ हैं तथा 31 मई को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर से तहसील कार्यालय में काम होने से वहां पर गई थीं. पुलिस ने धारा 354 व 354 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मंगलवार दोपहर में महिला पटवारी व साथियों ने तहसीलदार को कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया. फिलहाल इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

झाबुआ। जिले के राणापुर तहसील कार्यालय में एक महिला पटवारी से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप तहसील कार्यालय के एक बाबू पर लगे हैं, जिसके खिलाफ महिला पटवारी की रिपोर्ट पर थाने में अपराध दर्ज किया गया है. महिला पटवारी के साथ हुई इस घटना के बाद खंड के अन्य पटवारियों ने विभागीय अधिकारियों से बाबू की बर्खास्तगी की मांग की है.

जानकारी का प्रिंट आउट लेने के दौरान हुई घटना
राणापुर तहसीलदार के रीडर मकनलाल पालीवाल पर आरोप हैं कि उसने वहां की महिला पटवारी से छेड़खानी की है. घटना सोमवार दोपहर ढाई बजे की बताई गई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह आरआई सर को आबादी की जानकारी देकर प्रकरण का आदेश लेकर तहसील कार्यालय राणापुर पहुंची. वहां बाबुजी मकन पालीवाल अपना काम कर रहे थे, तभी पीड़िता ने उनसे कहा कि मुझे एक प्रकरण के आदेश की प्रिन्टआउट निकालना है तो बाबुजी मकन ने बोला कि तुम निकाल लो कहकर वहां से हट गये.

महिला पटवारी ने जड़े थप्पड़
जैसे ही महिला पटवारी कम्प्युटर के सामने बैठकर प्रिन्टआउट निकाल रही थी, तभी मकन पालीवाल ने पीछे से आकर उसे कस कर पकड़ लिया और बुरी नीयत से छूने लगा. इस घटना के बाद महिला पटवारी एकदम से घबरा गई और घबराकर ऐसा कृत्य करने वाले बाबुजी को दो तीन थप्पड़ जड़ दिये.

नेटवर्क डाउन होने पर देरी से हुई है एफआईआर
घटना की रिपोर्ट कराने थाने गई महिला पटवारी को सर्वर डाउन होने से एफआईआर दर्ज करवाने में काफी इंतजार करना पड़ा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है तथा मामले की जांच में जुट गई है.

खिलौने की बंदूक दिखाकर महिला से रेप, दो गिरफ्तार

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता पटवारी के पद पर राणापुर तहसील में पदस्थ हैं तथा 31 मई को दोपहर करीब ढाई बजे वह अपने घर से तहसील कार्यालय में काम होने से वहां पर गई थीं. पुलिस ने धारा 354 व 354 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मंगलवार दोपहर में महिला पटवारी व साथियों ने तहसीलदार को कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया. फिलहाल इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.