झाबुआ। जिला आपदा एवं प्रबंधन समिति की बैठक मंत्री नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने ली. बैठक में प्रभारी मंत्री ने झाबुआ के नागरिकों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को कोरोना की जंग को हराने में सामूहिक प्रयास के लिये में धन्यवाद दिया. मंत्री ने कहा कि हम इस लडाई को खत्म करने के लिए थोड़े दिन ओर लाॅकडाउन जैसी स्थितियों से गुजरना होगा. झाबुआ में पहले से 10 मई तक लाॅकडाउन हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा 15 मई तक संपूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा के साथ यह आगे बढ़ रहा है. झाबुआ जिले में पिछले 16 अप्रैल से लाॅकडाउन है. प्रभारी मंत्री ने थांदला सिविल अस्पताल का दौरा किया और अस्पताल में जनसहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाने पर स्थानीय दानदाताओं के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
कीट और खांसी की दवाई की कमी
बैठक से पहले भाजपा नेताओं ने सर्किट हाउस और कलेक्टर कार्यालय के बाहर कोरोना जांच कीट के साथ-साथ खांसी की दवाई उपलब्ध ना होने की जानकारी दी. जिसके बाद मंत्री ने बैठक में संक्रमित मरीजों को कोरोनो के मेडिकल कीट और खांसी की सीरप की तत्काल व्यवस्था कर उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में कलेक्टर ने बताया की जनसहयोग और विभिन्न माध्यमों से जिले को 3 एम्बुलेंस प्राप्त हो चूकी है और एक एम्बुलेंस और आ रही है.
अस्पताल में जुटाये व्यवस्था- मंत्री हरदीप सिंह डंग
जो मरीज अस्पताल में भर्ती है या जांच करवाने के लिए आ रहे उन्हें बाजार से दवाई और खुन की जांच के लिए बाहर ना भेजे. मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिये की इस तरह की कई शिकायतें आई है. कि उन्हें बाजार से मंहगी दवाईया और खून की जांच के लिए भेजा जाता है, कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग और डाॅक्टरों के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसा ना हो उसकी व्यवस्था करे.
दानदाताओं के प्रति माना आभार
प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस वैश्वीक महामारी में हम सबकों एक जुट होकर लड़ना है. जो लोग मानवता की सेवा के लिए किसी भी स्तर पर मदद कर रहे हैं उनके प्रति सरकार अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती है. मंत्री डंग ने कहा, जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के टीकाकरण को वृहद स्तर पर ले जाये, ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक कर उनका टीकाकरण करना सुनिश्चित करें. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण से पहले उनकी डाॅक्टरी जांच भी कराये ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो.
बार-बार 'कोविड': 9 महीने में तीसरी बार कोरोना संक्रमित हुआ युवक, जीनोम सीक्वेंसिंग की होगी जांच
जिला प्रशासन के काम की तारिफ
जिले में आमद देने के साथ ही कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कोरोना नियंत्रण के लिए प्रभारी कार्रवाई करते हुये जिले को अच्छी स्थिति में पहुंचा है. जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट अन्य जिलों के मुकाबले अच्छा है. जिसके चलते केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी झाबुआ प्रशासन की तारीफ की है. जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को ऑक्सीजन बेन के माध्यम से उपलब्ध कराने, संक्रमित मरीजों से कलेक्टर द्वारा वीडियो कालिंग के माध्यम से मरीजों से चर्चा करने, कोविड सेंटर में मनोरंजन के साधन, योग की व्यवस्था कर बेहतरीन वातावरण निर्मित करने के सार्थक परिणाम आने पर जिला प्रशासन के सकारात्मक प्रयासों की तारीफ की.
थांदला सिविल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
थांदला सिविल अस्पताल में जन सहयोग से 12 लाख 50 हजार की राशी ऑक्सीजन प्लांट के जोड़े हैं. ऑक्सीजन प्लांट के लिए सरकारी सहयोग की मांग पर प्रभारी मंत्री ने रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर से सांसद के सहयोग ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही है. पेटलावाद सिविल अस्पताल में ऐसा ही एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो चुका है, जो जनसहयोग से बना है. जिससे 20 मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध होना शुरू भी हो गया है. ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता झाबुआ में बनी हुई है. मंत्री और प्रशासनिक अधिकारियों ने तमाम सहयोगदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कोरोना से बचाव की गई गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.