झाबुआ। थांदला में नगर परिषद कार्यालय के पास ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल के नाम पर एक्यूप्रेशर उद्यान बना हुआ है. 2016 में रहवासियों के मनोरंजन ओर एक्यूप्रेशर की दृष्टि से इस उद्यान का कायाकल्प किया गया था, मगर उचित रखरखाव के कारण ये उद्यान फिर से बदहाली की भेंट चढ़ गया.
उद्यान शहर के मेघनगर मुख्य मार्ग की बेशकीमती भूमि पर बनाया गया है. शुरुआती वक्त में यहां झूले से लेकर आकर्षक झरने और फाउंटेन भी बनाए गए थे. आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई थी. मगर ये उद्यान जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया और इसकी हालत खस्ता हो गई है. आलम ये है कि उद्यान के पिछले भाग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा धूल फांक रही है. भले ही ये उद्यान लोगों का मनोरंजन न करे पर ये गोबर के उपले बनाने की जगह जरुर बन गया है. गार्डन में लगी सामग्री टूट -फूट के कारण जर्जर हो चुकी है.