ETV Bharat / state

बदहाली से जूझ रहा मामा बालेश्वर दयाल एक्यूप्रेशर उद्यान, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

झाबुआ जिले की थांदला तहसील में बना मामा बालेश्वर दयाल एक्यूप्रेशर गार्डन प्रशासन की लापरवाही के चलते खस्ताहाल हो गया है.

mama-baleshwar-dayal-acupressure-garden-is-going-bad-in-thandla-jhabua
मामा बालेश्वर दयाल एक्यूप्रेशर उद्यान
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 3:30 PM IST

झाबुआ। थांदला में नगर परिषद कार्यालय के पास ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल के नाम पर एक्यूप्रेशर उद्यान बना हुआ है. 2016 में रहवासियों के मनोरंजन ओर एक्यूप्रेशर की दृष्टि से इस उद्यान का कायाकल्प किया गया था, मगर उचित रखरखाव के कारण ये उद्यान फिर से बदहाली की भेंट चढ़ गया.

मामा बालेश्वर दयाल एक्यूप्रेशर उद्यान

उद्यान शहर के मेघनगर मुख्य मार्ग की बेशकीमती भूमि पर बनाया गया है. शुरुआती वक्त में यहां झूले से लेकर आकर्षक झरने और फाउंटेन भी बनाए गए थे. आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई थी. मगर ये उद्यान जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया और इसकी हालत खस्ता हो गई है. आलम ये है कि उद्यान के पिछले भाग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा धूल फांक रही है. भले ही ये उद्यान लोगों का मनोरंजन न करे पर ये गोबर के उपले बनाने की जगह जरुर बन गया है. गार्डन में लगी सामग्री टूट -फूट के कारण जर्जर हो चुकी है.

झाबुआ। थांदला में नगर परिषद कार्यालय के पास ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल के नाम पर एक्यूप्रेशर उद्यान बना हुआ है. 2016 में रहवासियों के मनोरंजन ओर एक्यूप्रेशर की दृष्टि से इस उद्यान का कायाकल्प किया गया था, मगर उचित रखरखाव के कारण ये उद्यान फिर से बदहाली की भेंट चढ़ गया.

मामा बालेश्वर दयाल एक्यूप्रेशर उद्यान

उद्यान शहर के मेघनगर मुख्य मार्ग की बेशकीमती भूमि पर बनाया गया है. शुरुआती वक्त में यहां झूले से लेकर आकर्षक झरने और फाउंटेन भी बनाए गए थे. आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई थी. मगर ये उद्यान जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ गया और इसकी हालत खस्ता हो गई है. आलम ये है कि उद्यान के पिछले भाग में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा धूल फांक रही है. भले ही ये उद्यान लोगों का मनोरंजन न करे पर ये गोबर के उपले बनाने की जगह जरुर बन गया है. गार्डन में लगी सामग्री टूट -फूट के कारण जर्जर हो चुकी है.

Intro:झाबुआ : सरकार के धन और जनता की गाढ़ी कमाई को किस तरह से पलीता लगाया जाता है उसकी एक तस्वीर झाबुआ जिले के थांदला में देखी जा सकती है। थांदला में नगर परिषद कार्यालय के पास ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वर दयाल के नाम पर एक्यूप्रेशर उद्यान बना हुआ है । 2016 में रहवासियो के मनोरंजन ओर एक्यूप्रेशर की दृष्टि से इस उद्यान का कायाकल्प किया गया था मगर उचित रखरखाव के कारण यह बदहाली की भेंट चढ़ गया।


Body:ऐसा नहीं है कि यह उद्यान शहर के किसी कोने में स्थित है यह उद्यान झाबुआ मेघनगर मुख्य मार्ग की बेशकीमती भूमि पर बनाया गया है। उद्यान में तत्कालीन समय में झूले, चकरी ,से लेकर आकर्षक झरने और फाउंटेन भी निर्मित किए गए थे। विद्युत आकर्षक साज-सज्जा भी की गई थी मगर जिम्मेदारों द्वारा इस उद्यान का रखरखाव न किए जाने के चलते यह कबाड़ और जर्जर हो गया है।


Conclusion:हालात यह है कि इस उद्यान के पिछले भाग में स्वतंत्रता संग्राम मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा भी लगी है जिन पर लगी धूल यह बताती है कि इस उद्यान में साफ सफाई की क्या स्थिति है । उज्जैन भले ही लोगों का मनोरंजन ना करें पर यह उपले(कंडे) बनाने का काम किया जाता है। इस उद्यान में लगी सामग्री टूट -फूट के कारण जर्जर हो चुकी है. यहां की कुर्सियां भी दम तोड़ चुकी है। जिम्मेदार कहते नही शर्मा रहे हैं कि यह उद्यान लोगों की सुविधा के लिए चालू है मगर हकीकत यहां आकर देखी जा सकती है ।
बाइट : अशोक कुमार चौहान सीएमओ नगरपालिका थांदला
Last Updated : Dec 13, 2019, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.