ETV Bharat / state

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर, रोजाना 100 किलोमीटर दौड़ रहा एमपी का अल्ट्रा मैराथन रनर - ULTRA MARATHON RUNNERS

इंदौर के सौरभ जखे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में जुटे हैं. इंडिया को अल्ट्रा मैराथन रनर में वर्ल्ड चैंपियन बनाने प्रतिदिन लगा रहे 100 किलोमीटर दौड़.

SAURABH RUNNING 100KM EVERY DAY
100 किलोमीटर दौड़ रहा एमपी का अल्ट्रा मैराथन रनर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 12:12 PM IST

इंदौर: क्या कोई व्यक्ति 1 महीने तक लगातार रोज 100 किलोमीटर दौड़ सकता है? जी हां इंदौर के सौरभ जखे ने इंडिया को अल्ट्रा मैराथन रनर में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए यह दौड़ शुरू की है. जिसके तहत वे एक महीने तक लगातार प्रतिदिन 100 किलोमीटर दौड़ लगा रहे हैं. पेशे से डिलीवरी बॉय सौरभ की कोशिश है कि अमेरिका के अल्ट्रा मैराथन के जिस रिकॉर्ड को अब तक कोई रनर नहीं तोड़ पाया उसे वह भारत के नाम करेंगे.

सौरभ को बचपन से है रनिंग का शौक
इंदौर के मुसाखेड़ी में रहने वाले डिलीवरी बॉय सौरभ जखे को बचपन से ही रनिंग का शौक था. अपने अल्ट्रा मैराथन के जुनून को अपने डिलीवरी बॉय के काम के साथ वे रात में दौड़कर पूरा करते थे. हालांकि बाद में उन्हें अपने पिता से जब अल्ट्रा मैराथन यानि सबसे लंबी दौड़ दौड़ने की अनुमति मिली तो उन्होंने मैराथन रनर बनने का संकल्प कर लिया. इसके लिए उन्होंने पुणे में 100 किलोमीटर के अलावा बाघा बॉर्डर पर 160 किलोमीटर और नेपाल में 320 किलोमीटर की मैराथन कंप्लीट की है.

INDORE DELIVERY BOY SAURABH
सौरभ जखे की वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर (ETV Bharat)

स्टेडियम में रोजाना 100 किमी दौड़ने की अनुमति मिली
सौरभ बताते हैं कि, ''वह अब तक 80 से अधिक मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं. इसलिए उन्होंने जब देखा कि देश में अल्ट्रा मैराथन रनर फिलहाल कोई नहीं है, इसके अलावा फिलहाल एक अमेरिकी धावक द्वारा 15 दिन तक रोज 100 किलोमीटर की रनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. लिहाजा उन्होंने इस रिकार्ड को भारत के नाम करने के लिए अमेरिका की एक एजेंसी से संपर्क किया. जिसमें उन्होंने प्रतिदिन एक महीने तक इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 100 किलोमीटर प्रतिदिन रनिंग करने की सहमति दी. इसके लिए सौरभ ने अमेरिका के एक मैप बॉक्स नामक एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया.''

SAURABH RUNNING 100KM EVERY DAY
वर्ल्ड रनिंग के रिकॉर्ड की अनूठी तैयारी (ETV Bharat)

इस ऐप पर रनिंग की अनुमति मिलने के बाद सौरभ को एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई गई. जिसके जरिए उसकी दौड़ की सतत निगरानी चल रही है. वह संबंधित एप्लीकेशन की निगरानी में ही रोज करीब 12 घंटे दौड़ लगा रहे हैं. इंडियन बुक का रिकॉर्ड नामक संस्था से दौड़ने के रिकॉर्ड की औपचारिक अनुमति मिलने के बाद 20 फरवरी से अपनी दौड़ शुरू कर चुके हैं. जिसे वे इन दोनों इंदौर के नेहरू स्टेडियम में सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक लगातार दौड़कर पूरा कर रहे हैं.

डाइट के लिए भी नहीं है व्यवस्था
इंदौर के युवा धावक सौरभ जखे के हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, अपने पिता के निधन के बाद अपनी मां के साथ रहकर वह डिलीवरी बॉय के कामकाज से अपना घर चलाते हैं. इन दिनों जब वे रिकॉर्ड बनाने के लिए दौड़ रहे हैं तो उनके पास फिलहाल दौड़ने के लिए अपनी व्यवस्थित डाइट के लिए भी पैसे नहीं हैं. जैसे तैसे जुगाड़ और उधार लेकर वह अपनी डाइट पूरी करके यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. वह बताते हैं कि, ''15 दिन तक लगातार दौड़ने का यह रिकॉर्ड 15 साल से नहीं टूटा जिसे अब हर स्थिति में 30 दिन दौड़कर तोड़ेंगे.''

रिकॉर्ड बनने पर मिलेगी स्पॉन्सरशिप
सौरभ जखे का कहना है कि, ''इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. इसके अलावा अमेरिकी ऑनलाइन अप के जरिए उसे अल्ट्रा मैराथन रनिंग की स्पॉन्सरशिप मिलेगी. इसके बाद में देश के लिए इस खेल में आगे बढ़ेंगे.'' उन्होंने कहा, ''उन्हें पूरी उम्मीद है कि 30 दिन तक वह लगातार 100 किलोमीटर दौड़कर देश में सबसे लंबी अल्ट्रा मैराथन रनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करेंगे.''

इंदौर: क्या कोई व्यक्ति 1 महीने तक लगातार रोज 100 किलोमीटर दौड़ सकता है? जी हां इंदौर के सौरभ जखे ने इंडिया को अल्ट्रा मैराथन रनर में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए यह दौड़ शुरू की है. जिसके तहत वे एक महीने तक लगातार प्रतिदिन 100 किलोमीटर दौड़ लगा रहे हैं. पेशे से डिलीवरी बॉय सौरभ की कोशिश है कि अमेरिका के अल्ट्रा मैराथन के जिस रिकॉर्ड को अब तक कोई रनर नहीं तोड़ पाया उसे वह भारत के नाम करेंगे.

सौरभ को बचपन से है रनिंग का शौक
इंदौर के मुसाखेड़ी में रहने वाले डिलीवरी बॉय सौरभ जखे को बचपन से ही रनिंग का शौक था. अपने अल्ट्रा मैराथन के जुनून को अपने डिलीवरी बॉय के काम के साथ वे रात में दौड़कर पूरा करते थे. हालांकि बाद में उन्हें अपने पिता से जब अल्ट्रा मैराथन यानि सबसे लंबी दौड़ दौड़ने की अनुमति मिली तो उन्होंने मैराथन रनर बनने का संकल्प कर लिया. इसके लिए उन्होंने पुणे में 100 किलोमीटर के अलावा बाघा बॉर्डर पर 160 किलोमीटर और नेपाल में 320 किलोमीटर की मैराथन कंप्लीट की है.

INDORE DELIVERY BOY SAURABH
सौरभ जखे की वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर (ETV Bharat)

स्टेडियम में रोजाना 100 किमी दौड़ने की अनुमति मिली
सौरभ बताते हैं कि, ''वह अब तक 80 से अधिक मैराथन में हिस्सा ले चुके हैं. इसलिए उन्होंने जब देखा कि देश में अल्ट्रा मैराथन रनर फिलहाल कोई नहीं है, इसके अलावा फिलहाल एक अमेरिकी धावक द्वारा 15 दिन तक रोज 100 किलोमीटर की रनिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. लिहाजा उन्होंने इस रिकार्ड को भारत के नाम करने के लिए अमेरिका की एक एजेंसी से संपर्क किया. जिसमें उन्होंने प्रतिदिन एक महीने तक इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 100 किलोमीटर प्रतिदिन रनिंग करने की सहमति दी. इसके लिए सौरभ ने अमेरिका के एक मैप बॉक्स नामक एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया.''

SAURABH RUNNING 100KM EVERY DAY
वर्ल्ड रनिंग के रिकॉर्ड की अनूठी तैयारी (ETV Bharat)

इस ऐप पर रनिंग की अनुमति मिलने के बाद सौरभ को एक एप्लीकेशन डाउनलोड कराई गई. जिसके जरिए उसकी दौड़ की सतत निगरानी चल रही है. वह संबंधित एप्लीकेशन की निगरानी में ही रोज करीब 12 घंटे दौड़ लगा रहे हैं. इंडियन बुक का रिकॉर्ड नामक संस्था से दौड़ने के रिकॉर्ड की औपचारिक अनुमति मिलने के बाद 20 फरवरी से अपनी दौड़ शुरू कर चुके हैं. जिसे वे इन दोनों इंदौर के नेहरू स्टेडियम में सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक लगातार दौड़कर पूरा कर रहे हैं.

डाइट के लिए भी नहीं है व्यवस्था
इंदौर के युवा धावक सौरभ जखे के हौसले का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, अपने पिता के निधन के बाद अपनी मां के साथ रहकर वह डिलीवरी बॉय के कामकाज से अपना घर चलाते हैं. इन दिनों जब वे रिकॉर्ड बनाने के लिए दौड़ रहे हैं तो उनके पास फिलहाल दौड़ने के लिए अपनी व्यवस्थित डाइट के लिए भी पैसे नहीं हैं. जैसे तैसे जुगाड़ और उधार लेकर वह अपनी डाइट पूरी करके यह रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं. वह बताते हैं कि, ''15 दिन तक लगातार दौड़ने का यह रिकॉर्ड 15 साल से नहीं टूटा जिसे अब हर स्थिति में 30 दिन दौड़कर तोड़ेंगे.''

रिकॉर्ड बनने पर मिलेगी स्पॉन्सरशिप
सौरभ जखे का कहना है कि, ''इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. इसके अलावा अमेरिकी ऑनलाइन अप के जरिए उसे अल्ट्रा मैराथन रनिंग की स्पॉन्सरशिप मिलेगी. इसके बाद में देश के लिए इस खेल में आगे बढ़ेंगे.'' उन्होंने कहा, ''उन्हें पूरी उम्मीद है कि 30 दिन तक वह लगातार 100 किलोमीटर दौड़कर देश में सबसे लंबी अल्ट्रा मैराथन रनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम जरूर करेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.