ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित बीजेपी नेताओं के लिए हवन-पूजन, कार्यकर्ताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 2:15 AM IST

झाबुआ में हनुमान टेकरी मंदिर पर कोरोना संक्रमित हुए भाजपा नेताओं के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए हवन और पूजा अर्चना की गई. इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

hawan for bjp leader
संक्रमित हुए भाजपा नेताओं के लिए हवन

झाबुआ। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित हुए भाजपा नेताओं के जल्द स्वास्थ्य के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज झाबुआ की हनुमान टेकरी मंदिर पर हवन पूजन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत की अच्छे स्वास्थ्य के लिए यज्ञ में आहूति डाली.

इस दौरान सीएम की तस्वीर न मिलने पर लैपटॉप पर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाकर उन्हें देखकर हवन कुंड में आहूतियां समर्पित की गई. देश में कोरोना के 15 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 30 हजार से ऊपर पहुंच चुका है, मगर भारतीय जनता युवा मोर्चा को इन लोगों का ख्याल नहीं आया. उन्होंने केवल भाजपा के तीन बड़े संक्रमित नेताओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान के आगे प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण के बाद अभी अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. उपचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की राजनीति और सरकार को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं. प्रदेश भाजपा नेताओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए किए गए हवन में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया भी मौजूद रहे. हवन में आहुति देने के लिए महज आधा दर्जन कार्यकर्ता ही मंदिर पहुंचे.

झाबुआ। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित हुए भाजपा नेताओं के जल्द स्वास्थ्य के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज झाबुआ की हनुमान टेकरी मंदिर पर हवन पूजन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत की अच्छे स्वास्थ्य के लिए यज्ञ में आहूति डाली.

इस दौरान सीएम की तस्वीर न मिलने पर लैपटॉप पर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाकर उन्हें देखकर हवन कुंड में आहूतियां समर्पित की गई. देश में कोरोना के 15 लाख से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 30 हजार से ऊपर पहुंच चुका है, मगर भारतीय जनता युवा मोर्चा को इन लोगों का ख्याल नहीं आया. उन्होंने केवल भाजपा के तीन बड़े संक्रमित नेताओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान के आगे प्रार्थना की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण के बाद अभी अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. उपचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की राजनीति और सरकार को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं. प्रदेश भाजपा नेताओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए किए गए हवन में भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया भी मौजूद रहे. हवन में आहुति देने के लिए महज आधा दर्जन कार्यकर्ता ही मंदिर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.