झाबुआ। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले की रानापुर तहसील के ग्राम कंजावानी में आज शाम 4 से 5 बजे के लगभग तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कंजावनी तालाब में सरदार बाला सिंगाड उम्र दस साल का बालक नहाते हुए डूबने लगा जिसे बचाने के लिए उसकी सगी बहन और चाचा की दो लडकीयां तालाब में कूद गई. इस दौरान चारों बच्चों की मौत हो गई.
- तालाब में अधिक पानी के चलते गई जान
तालाब में पानी अधिक होने से तीन बालिग लड़कियां भी तालाब में डूब गई. इस दुर्घटना में चारों बच्चों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है. कंजावानी में हुई इस दर्दनाक घटना के चलते पूरे गांव में मातम पसर गया है.
वैन गंगा में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, 3 बच्चे बाल-बाल बचे
- ग्रामीणों ने तालाब से निकाले बच्चों के शव
गांव वालों ने चारों की लाशों को शव को निकाला. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने राणापुर पुलिस थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और रानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.अचानक गांव में हुए इस हादसे से मातम पसर गया है.