झाबुआ। झाबुआ जिला जेल में बीते 7 महीनों से बंद कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात नहीं हो पा रही थी. कोरोना संक्रमण के चलते जेल प्रशासन ने मुलाकात प्रतिबंधित कर दी थी, लेकिन अब कोरोना के कम होते असर को देखते हुए जेल प्रशासन ने एक बार फिर से मुलाकात की व्यवस्था शुरू की है. जेल में बंद कैदियों से मुलाकात करने के लिए उनके परिजनों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा, जिसके बाद ही उनकी मुलाकात परिजनों से हो सकेगी.
जिला जेल के उप जेलर चंद्रलाल परमार ने बताया कि, कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही जेल में प्रवेश दिया जाएगा. एक बंदी से अधिकतम 15 मिनिट का टाइम मुलाकात के लिए तय किया गया है, इस दौरान सगे रिश्तेदारों को प्राथमिकता से साथ मुलाकात करवाई जा रही है. जिला जेल झाबुआ में इस समय 410 बंदियों को रखा गया है. कैदियों से मुलाकात का समय सुबह 8 बजे से 3 बजे तक रखा गया है.