झाबुआ। जिले में ईसाई समुदाय में क्रिसमस पर्व को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. समुदाय के लोग साल भर प्रभु यीशु के जन्म महोत्सव का इंतजार करते रहते हैं, जो 25 दिसंबर को मनाया जाएगा. झाबुआ कैथोलिक डायसिस के अंतर्गत आने वाले रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ और मंदसौर जिले में क्रिसमस डायसिस धूमधाम से मनाया जाएगा.
क्रिसमस पर्व को लेकर ईसाई समुदाय में तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं. समुदाय के लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी लाइट, स्टार लगाकर सजा रहे हैं. वहीं घरों, संस्थानों में आकर्षक गोशालाएं बनाई जा रही हैं. जहां सामूहिक रुप से प्रभु यीशु का जन्म उत्सव गिरजाघरों में प्रार्थना सभाओं के साथ मनाया जाएगा.
बता दें कि ईसाई समुदाय के लोग अपने घरों में भी क्रिसमस पर्व को सेलिब्रेट करेंगे. वहीं रात में चर्च में होने वाली मिशा और अन्य प्रार्थानाओं में भी शामिल होंगे. इस दौरान झाबुआ धर्म प्रांत के बिशप बशील भूरिया विशेष रुप से जिले के विभिन्न चर्चों में जाकर क्रिसमस मनाएंगे. चर्च के पल्ली पुरोहित विशेष प्रार्थना सभाओं के साथ केरोल गीत गाकर भगवान यीशु के जन्म आगमन का आगाज करेंगे. क्रिसमस के लिए झाबुआ शहर के प्रमुख चर्च के साथ-साथ डायसिस के मुख्यालय मेघनगर में आकर्षक झांकी और गोशाला तैयार की गई है.