झाबुआ। मंगलवार का दिन झाबुआ जिले के लिए राहत भरी खबर लेकर आया. जिले से स्वास्थ्य विभाग ने 108 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भोपाल के एम्स भेजे थे, जिनमें से उन 74 लोगों की रिपोर्ट आ गयी है. इनमें से 69 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है वहीं 5 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया है.
आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले से अभी तक 215 लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 20 लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है. पहले सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे जा रहे थे पर वहां कोरोना हॉटस्पॉट बनने के बाद सैंपल अब भोपाल के एम्स भेजे जा रहे हैं, जिससे रिपोर्ट आने में देर लग रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने 74 लोगों की जो रिपोर्ट पेश की उसमें से अधिकांश लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इंदौर संभाग का झाबुआ और अलीराजपुर के साथ बुरहानपुर जिला फिलहाल कोरोना के कहर से अछूता है. लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ भी रहे हैं, लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस महामारी को जिले से दूर रखने की लड़ाई लॉकडाउन का पालन करते हुए लड़ रहे हैं.