ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार की घोषणा के बाद कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा - डमी प्रत्याशी हैं भानू भूरिया

झाबुआ उपचुनाव के लिए बाजेपी ने कांतिलाल भूरिया के सामने भानू भूरिया को उतारा है, जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी हार मान चुकी है, इसलिए मैदान में भानू भूरिया जैसे कमजोर प्रत्याशी को उतारा है.

भानू भूरिया और अजय यादव
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:05 PM IST

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने झाबुआ उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया, कांतिलाल के सामने नहीं टिक पाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी हार मान चुकी है, वह केवल खाना पूर्ती के लिए भानू भूरिया को मैदान में उतार रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव

अजय यादव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया पांच बार के सांसद और चार बार के विधायक हैं, उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है, क्षेत्र में गहरी पकड़ है, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार के सामने सबसे बड़ा संकट पहचान का है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जेवियर मेड़ा मैदान में आ गए थे, जिस कारण मत अंतर का फायदा लेकर बीजेपी जीत गई थी. इस बार मेड़ा कांग्रेस के साथ हैं इसलिए कांग्रेस की जीत पक्की है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी जानते हैं कि कांग्रेस ने हमेशा उनके हितों की रक्षा की है, विशेषकर झाबुआ के मतदाता जानते हैं कि उनके लिए कांग्रेस ही काम कर सकती है. हम सरकार के नौ माह के काम के दम पर मैदान में उतरेंगे और भारी मतों से जीत कर आएंगे.

चुनाव में किसकी हार और किसकी जीत होगी ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे, लेकिन चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. देखने वाली बात ये होगी कि दो बार भितरघात के कारण मात खा चुके भूरिया मैदान जीत पाएंगे या डमी बताए जाने वाले प्रत्याशी भानू से मात खा जाएंगे.

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने झाबुआ उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया, कांतिलाल के सामने नहीं टिक पाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी हार मान चुकी है, वह केवल खाना पूर्ती के लिए भानू भूरिया को मैदान में उतार रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव

अजय यादव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया पांच बार के सांसद और चार बार के विधायक हैं, उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है, क्षेत्र में गहरी पकड़ है, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार के सामने सबसे बड़ा संकट पहचान का है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जेवियर मेड़ा मैदान में आ गए थे, जिस कारण मत अंतर का फायदा लेकर बीजेपी जीत गई थी. इस बार मेड़ा कांग्रेस के साथ हैं इसलिए कांग्रेस की जीत पक्की है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी जानते हैं कि कांग्रेस ने हमेशा उनके हितों की रक्षा की है, विशेषकर झाबुआ के मतदाता जानते हैं कि उनके लिए कांग्रेस ही काम कर सकती है. हम सरकार के नौ माह के काम के दम पर मैदान में उतरेंगे और भारी मतों से जीत कर आएंगे.

चुनाव में किसकी हार और किसकी जीत होगी ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे, लेकिन चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. देखने वाली बात ये होगी कि दो बार भितरघात के कारण मात खा चुके भूरिया मैदान जीत पाएंगे या डमी बताए जाने वाले प्रत्याशी भानू से मात खा जाएंगे.

Intro:भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को बीजेपी के भानु भूरिया टक्कर देंगे। बीजेपी ने कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के सामने युवा नेता को टक्कर देने उतारा है। उधर कांग्रेस ने भानु भूरिया को कमजोर प्रत्याशी बताया है।
Body:कॉन्ग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक बीजेपी ने जिस तरह का कैंडिडेट कांतिलाल भूरिया के सामने उतारा है उससे स्पष्ट हो गया है कि चुनाव के पहले ही बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। कांग्रेस की कांतिलाल भूरिया पांच बार के सांसद और चार बार के विधायक है उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है क्षेत्र में गहरी पकड़ वहीं बीजेपी के उम्मीदवार के सामने सबसे बड़ा संकट क्षेत्र में पहचान का ही है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी बीजेपी ने हार स्वीकार करते हुए एक तरह से अपना डमी कैंडिडेट मैदान में उतारा है और कांग्रेस की जीत तय है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.