भोपाल। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी ने झाबुआ उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस का मानना है कि बीजेपी प्रत्याशी भानू भूरिया, कांतिलाल के सामने नहीं टिक पाएंगे. कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी हार मान चुकी है, वह केवल खाना पूर्ती के लिए भानू भूरिया को मैदान में उतार रहे हैं.
अजय यादव ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया पांच बार के सांसद और चार बार के विधायक हैं, उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है, क्षेत्र में गहरी पकड़ है, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार के सामने सबसे बड़ा संकट पहचान का है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जेवियर मेड़ा मैदान में आ गए थे, जिस कारण मत अंतर का फायदा लेकर बीजेपी जीत गई थी. इस बार मेड़ा कांग्रेस के साथ हैं इसलिए कांग्रेस की जीत पक्की है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के आदिवासी जानते हैं कि कांग्रेस ने हमेशा उनके हितों की रक्षा की है, विशेषकर झाबुआ के मतदाता जानते हैं कि उनके लिए कांग्रेस ही काम कर सकती है. हम सरकार के नौ माह के काम के दम पर मैदान में उतरेंगे और भारी मतों से जीत कर आएंगे.
चुनाव में किसकी हार और किसकी जीत होगी ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे, लेकिन चुनाव से पहले बयानबाजी तेज हो गई है. देखने वाली बात ये होगी कि दो बार भितरघात के कारण मात खा चुके भूरिया मैदान जीत पाएंगे या डमी बताए जाने वाले प्रत्याशी भानू से मात खा जाएंगे.