ETV Bharat / state

मक्का सोयाबीन के बाद अब टमाटर मिर्च पर असर, मौसम की मार ने किया बर्बाद - jhabua agriculture affected

पहले कोरोना काल और फिर उसी के साथ मौसम का प्रभाव किसानों को दोनों वजहों से अब भारी नुकसान हुआ है, झाबुआ जिले के पेटलावद और थांदला विकासखंड में उन्नत खेती के रूप में टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, खीरा ककड़ी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन ये फसल मौसम की मार से बुरी तरह बर्बाद हुई है.

jhabua , agriculture
नुकसान से किसान परेशान
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 12:28 PM IST

झाबुआ। खेतों में कड़ी मेहनत करने के बाद भी अन्नदाता को उसकी उपज का यदि सही दाम नहीं मिलता तो किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है. कोरोना संकटकाल के साथ कहर बनकर बरस रही बारिश के चलते किसानों की फसलें खराब होती जा रही हैं.

मौसम ने बढ़ाई मुसीबत

झाबुआ जिले में एक माह पूर्व हुई बारिश ने पहले मक्का और सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचाया तो रविवार को हुई भारी बारिश ने पेटलावद और खवासा इलाकों में टमाटर और मिर्ची की फसलों को बदहाल कर दिया. इस क्षेत्र में उत्पादित टमाटर की मांग दिल्ली की मंडियों से पाकिस्तान तक रहती है, लेकिन इस बार अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र में टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. आलम यह है कि जो किसान टमाटर निर्यात करते थे आज वही किसान 80 प्रति किलो टमाटर खरीद कर खाने को मजबूर है.

jhabua , agriculture
मौसम से प्रभावित हुए पौधे

झाबुआ जिले के पेटलावद और थांदला विकासखंड के खवासा क्षेत्र में ज्यादातर किसान टमाटर और मिर्ची की पैदावार करते हैं. वैसे तो जिले में मक्का और सोयाबीन प्रमुख फसल मानी जाती है, लेकिन उन्नत खेती के रूप में टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, खीरा ककड़ी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन इस बार यहां सब्जियों की खेती बुरी तरह से प्रभावित हुई है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में महंगे बीज लगाकर सोयाबीन की बुवाई की थी लेकिन तेज और ज्यादा बारिश के चलते खेत में फसल खराब हो गई. कई किसान अपने खेत को खाली करने लगे हैं और इन खेतों में दूसरी फसल की तैयारी करने लगे हैं. आलम यह है कि जिन खेतों में सोयाबीन खराब हुई है, उस सोयाबीन के पौधे को मवेशी भी आने को तैयार नहीं.

jhabua , agriculture
बर्बाद फसल को उखाड़ता किसान

फिलहाल झाबुआ के रिटेल बाजार में टमाटर के भाव 80 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं वहीं मंडियों में भी यह भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो के बीच हैं. बाजार में मिल रहे अच्छे भाव के बावजूद किसानों के पास टमाटर नहीं है. जिस शिमला मिर्च का भाव मंडियों में 40 से 50 रुपए प्रति किलो के भाव मंडियों में बिकती थी, वहीं शिमला मिर्च महज 10 से 12 रुपए में किसानों से खरीदी जा रही है. भारी बारिश के चलते मिर्च की क्वालिटी में भी गिरावट आई है. वहीं हरी मिर्च की बात की जाए तो खेत के खेत खराब हो चुके हैं. टमाटर की खेती से किसानों को अभी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यदि मौसम ठंडा रहा तो इस फसल की री-प्लाटिंग करके नुकसान से बचा जा सकेगा लेकिन ये मौसम पर निर्भर करेगा.

jhabua, agriculture
खेत से तोड़ी गई मिर्च

सोयाबीन, मक्का, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा ककड़ी, करेले से लेकर अन्य दूसरी फसलों में हुए नुकसान के बाद किसान की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने लगी है. किसानों का मानना है कि उन्होंने जो लागत अपनी खेती-किसानी में इस बार लगाई है उसे निकलना पाना भी मुश्किल है.

झाबुआ। खेतों में कड़ी मेहनत करने के बाद भी अन्नदाता को उसकी उपज का यदि सही दाम नहीं मिलता तो किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है. कोरोना संकटकाल के साथ कहर बनकर बरस रही बारिश के चलते किसानों की फसलें खराब होती जा रही हैं.

मौसम ने बढ़ाई मुसीबत

झाबुआ जिले में एक माह पूर्व हुई बारिश ने पहले मक्का और सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचाया तो रविवार को हुई भारी बारिश ने पेटलावद और खवासा इलाकों में टमाटर और मिर्ची की फसलों को बदहाल कर दिया. इस क्षेत्र में उत्पादित टमाटर की मांग दिल्ली की मंडियों से पाकिस्तान तक रहती है, लेकिन इस बार अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र में टमाटर की फसल बर्बाद हो गई है. आलम यह है कि जो किसान टमाटर निर्यात करते थे आज वही किसान 80 प्रति किलो टमाटर खरीद कर खाने को मजबूर है.

jhabua , agriculture
मौसम से प्रभावित हुए पौधे

झाबुआ जिले के पेटलावद और थांदला विकासखंड के खवासा क्षेत्र में ज्यादातर किसान टमाटर और मिर्ची की पैदावार करते हैं. वैसे तो जिले में मक्का और सोयाबीन प्रमुख फसल मानी जाती है, लेकिन उन्नत खेती के रूप में टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, लहसुन, प्याज, खीरा ककड़ी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है, लेकिन इस बार यहां सब्जियों की खेती बुरी तरह से प्रभावित हुई है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में महंगे बीज लगाकर सोयाबीन की बुवाई की थी लेकिन तेज और ज्यादा बारिश के चलते खेत में फसल खराब हो गई. कई किसान अपने खेत को खाली करने लगे हैं और इन खेतों में दूसरी फसल की तैयारी करने लगे हैं. आलम यह है कि जिन खेतों में सोयाबीन खराब हुई है, उस सोयाबीन के पौधे को मवेशी भी आने को तैयार नहीं.

jhabua , agriculture
बर्बाद फसल को उखाड़ता किसान

फिलहाल झाबुआ के रिटेल बाजार में टमाटर के भाव 80 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं वहीं मंडियों में भी यह भाव 50 से 60 रुपए प्रति किलो के बीच हैं. बाजार में मिल रहे अच्छे भाव के बावजूद किसानों के पास टमाटर नहीं है. जिस शिमला मिर्च का भाव मंडियों में 40 से 50 रुपए प्रति किलो के भाव मंडियों में बिकती थी, वहीं शिमला मिर्च महज 10 से 12 रुपए में किसानों से खरीदी जा रही है. भारी बारिश के चलते मिर्च की क्वालिटी में भी गिरावट आई है. वहीं हरी मिर्च की बात की जाए तो खेत के खेत खराब हो चुके हैं. टमाटर की खेती से किसानों को अभी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यदि मौसम ठंडा रहा तो इस फसल की री-प्लाटिंग करके नुकसान से बचा जा सकेगा लेकिन ये मौसम पर निर्भर करेगा.

jhabua, agriculture
खेत से तोड़ी गई मिर्च

सोयाबीन, मक्का, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा ककड़ी, करेले से लेकर अन्य दूसरी फसलों में हुए नुकसान के बाद किसान की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने लगी है. किसानों का मानना है कि उन्होंने जो लागत अपनी खेती-किसानी में इस बार लगाई है उसे निकलना पाना भी मुश्किल है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.