ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में मौसम ने दिए नरमी के संकेत, ठिठुरन कब लगेगी ठिकाने - MP WEATHER FORECAST

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश को अभी तुरंत ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. फरवरी से मौसम में बदलाव दिखने लगेगा.

MP Weather Forecast
एमपी में फरवरी के बाद कम होगी ठंड (ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 12:29 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 12:43 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में ठंड का असर कम होगा. दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. हालांकि, इस दौरान ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सोमवार सुबह ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मउगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा. बीती रात प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान मंडला में 5 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया, जो हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

इसलिए मौसम में आ रहा बदलाव

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि "वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. इसके कारण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है. वहीं ईरान के पास एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है. उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम भी बना हुआ है." शुक्ला ने बताया कि इन सब परिस्थियों के कारण हवाओं का रुख पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हो गया है.

MP Weather Forecast
मध्य प्रदेश में कम होगा ठंड का असर (ETV Bharat)

फरवरी के बाद कम होगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगल-अलग दो स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण हवाओं का रुख बदला है और दिन व रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है. मंगलवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ जाएगा, जिसके बाद दिन व रात के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी. भोपाल की मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि "फरवरी के आखिरी सप्ताह तक ठंड का असर बना रहेगा. वहीं मार्च के पहले सप्ताह से मौसम शुष्क होने लगेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू होगी."

Madhya Pradesh fog will continue
मध्य प्रदेश में फरवरी के बाद कम होगी ठंड (ETV Bharat)

मंडला सबसे ठंडा, धार रहा सबसे गर्म

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात प्रदेश में सबसे कम न्यून्नतम तापमान मंडला का रहा. जहां पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं धार को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी में 6.5 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 6.9 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 7.4 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 8.5 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 9.4 डिग्री सेल्सिय, रायसेन में 9.8 डिग्री ेसल्सियस, भोपाल में 9.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 12.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में ठंड का असर कम होगा. दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी. हालांकि, इस दौरान ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सोमवार सुबह ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मउगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा छाया रहा. बीती रात प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान मंडला में 5 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया, जो हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

इसलिए मौसम में आ रहा बदलाव

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि "वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उसके आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है. इसके कारण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवात बना हुआ है. वहीं ईरान के पास एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है. उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम भी बना हुआ है." शुक्ला ने बताया कि इन सब परिस्थियों के कारण हवाओं का रुख पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हो गया है.

MP Weather Forecast
मध्य प्रदेश में कम होगा ठंड का असर (ETV Bharat)

फरवरी के बाद कम होगी ठंड

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगल-अलग दो स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण हवाओं का रुख बदला है और दिन व रात के तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है. मंगलवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ जाएगा, जिसके बाद दिन व रात के तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी. भोपाल की मौसम वैज्ञानिक दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि "फरवरी के आखिरी सप्ताह तक ठंड का असर बना रहेगा. वहीं मार्च के पहले सप्ताह से मौसम शुष्क होने लगेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू होगी."

Madhya Pradesh fog will continue
मध्य प्रदेश में फरवरी के बाद कम होगी ठंड (ETV Bharat)

मंडला सबसे ठंडा, धार रहा सबसे गर्म

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात प्रदेश में सबसे कम न्यून्नतम तापमान मंडला का रहा. जहां पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं धार को न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी में 6.5 डिग्री सेल्सियस, मलाजखंड में 6.9 डिग्री सेल्सियस, उमरिया में 7.4 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 8.5 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 9.4 डिग्री सेल्सिय, रायसेन में 9.8 डिग्री ेसल्सियस, भोपाल में 9.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 13.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 12.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Last Updated : Jan 20, 2025, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.