ETV Bharat / state

झाबुआः अधूरे बने तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, खेलते वक्त हुआ हादसा

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 1:25 AM IST

झाबुआ में कल्यानपुरा थाना अंतर्गत आने वाले खेडा गांव में तालाब के पास खेल रहे बच्चो में राहुल नाम का बच्चा अधूरे पड़े तालाब की खुदी हुई नींव में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

नहर में डूबने से बच्चे की मौत
नहर में डूबने से बच्चे की मौत

झाबुआ। कल्यानपुरा थाना अंतर्गत आने वाले खेड़ा गांव में ग्राम पंचायत की भारी लापरवाही के कारण पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई है. जिस कारण परिजनों में काफी आक्रोश है. पांच साल का मासूम बच्चा रोज की तरह घर अपनी गाय बकरी चराने के लिए निकला था. मवेशी चराने गांव के अन्य बच्चे भी उसके साथ गए थे, इसी समय मासूम खेलने के दौरान एक तालाब की नींव में गिर गया.

तालाब के पास खेल रहे बच्चों में राहुल नाम का बच्चा अधूरे पड़े तालाब की खुदी हुई नींव में गिर गया. जिसमें बारिश का पानी भरा था. राहुल को बचाने की कोशिश उसके साथ मवेशी चराने गए. इस बार बरसात का ज्यादा पानी हुआ था. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गईं. मवेशी चरा रहे बच्चों ने घटना की जानकारी ग्रामीण जनों और परिवारजनों को दी. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. परिजन बच्चे को लेकर कल्याणपुरा के अस्पताल भी पहुंचे, यहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि तालाब निर्माण का कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. पर ग्राम पंचायत और विभाग की भारी लापरवाही के कारण आज तक यह तालाब निर्माण का कार्य अधूरा ही है. ग्राम पंचायत द्वारा तालाब का काम समय पर पुरा ना करवाए जाने के कारण एक कारण मासूम की जान चली गयी, अब देखते है इस तालाब को पूरा करवाने में पंचायत और प्रशासन कितनी रूचि दिखाता है.

झाबुआ। कल्यानपुरा थाना अंतर्गत आने वाले खेड़ा गांव में ग्राम पंचायत की भारी लापरवाही के कारण पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई है. जिस कारण परिजनों में काफी आक्रोश है. पांच साल का मासूम बच्चा रोज की तरह घर अपनी गाय बकरी चराने के लिए निकला था. मवेशी चराने गांव के अन्य बच्चे भी उसके साथ गए थे, इसी समय मासूम खेलने के दौरान एक तालाब की नींव में गिर गया.

तालाब के पास खेल रहे बच्चों में राहुल नाम का बच्चा अधूरे पड़े तालाब की खुदी हुई नींव में गिर गया. जिसमें बारिश का पानी भरा था. राहुल को बचाने की कोशिश उसके साथ मवेशी चराने गए. इस बार बरसात का ज्यादा पानी हुआ था. जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गईं. मवेशी चरा रहे बच्चों ने घटना की जानकारी ग्रामीण जनों और परिवारजनों को दी. लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. परिजन बच्चे को लेकर कल्याणपुरा के अस्पताल भी पहुंचे, यहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि तालाब निर्माण का कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू किया गया था. पर ग्राम पंचायत और विभाग की भारी लापरवाही के कारण आज तक यह तालाब निर्माण का कार्य अधूरा ही है. ग्राम पंचायत द्वारा तालाब का काम समय पर पुरा ना करवाए जाने के कारण एक कारण मासूम की जान चली गयी, अब देखते है इस तालाब को पूरा करवाने में पंचायत और प्रशासन कितनी रूचि दिखाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.