झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के 135.98 करोड़ लागत के 129 हाई/हायर सेकेंडरी शाला भवन, आदिम जाति कल्याण विभाग के 357.09 करोड़ के 13 कन्या शिक्षा परिसर तथा 4.53 करोड़ के 3 छात्रावास भवनों का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया. लोकार्पण में जिले के पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाले झकनावदा में एक करोड़ 35 लाख की लागत से बना आदिम जाति कल्याण विभाग की कन्या आश्रम भी शामिल है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने लाइव टेलीकॉस्ट के माध्यम से भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया है. आयोजन में अतिथियों के रूप में सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दुर्गा पडियार, प्रदीप सिंह तारखेड़ी, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़ मौजूद रहे. बालिका आश्रम शाला साल 2017 में स्वीकृत हुआ था, अक्टूबर 2018 में इसका निर्माण शुरू हुआ और 10 अप्रैल 2020 को यह आश्रम बनकर तैयार हो गया. वैश्विक महामारी के चलते वर्चुअल लोकार्पण के किया गया.
शिवराज सिंह चौहान ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से अभिभावकों जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षकों से संवाद किया. सीएम ने क्षेत्र में बने स्कूल भवन, बालिका आश्रम की स्थितियां जानी. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से बताया कि कक्षा छठीं से अब छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा दी जाएगी. प्रदेश में रिक्त पदों को जल्द भरने कि प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. वहीं झकनावदा नवीन बालिका आश्रम लोकार्पण कार्यक्रम में कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.