झाबुआ। रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने प्रेस कॉनफ्रेंस करके कांग्रेस सरकार पर बर्तन घोटाल का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सांसद ने कमलनाथ सरकार पर आदिवासियों के साथ धोखा करने का आरोप भी लगाया है, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है.
मदद योजना के अंतर्गत झाबुआ विधानसभा के 100 से अधिक गांवों के 218 स्वयं सहायता समूह को सामूहिक भोज बनाने के लिए 25 हजार के बर्तन दिए गए थे. इन बर्तनों को बांटने खुद आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मकराना पहुंचे थे. लेकिन सांसद का कहना है कि सरकार की ओर से बिना वेरीफिकेशन के बर्तन दिए गए, जबकि ये बर्तन ग्राम पंचायतों को दिए जाने थे.
सांसद गुमान सिंह डामोर ने बर्तन वितरण पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि ये कार्यक्रम केवल झाबुआ विधानसभा तक सीमित रखना सरकार की मंशा पर सवाल उठाता है. जिले की थांदला और पेटलावद विधानसभा के ग्रामीणों को क्यों इस योजना का लाभ नहीं दिया गया. डामोर ने कहा कि आने वाले उपचुनाव के चलते कांग्रेस सरकार मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है.