ETV Bharat / state

झाबुआ में भाजपा ने सौंपी भानू भूरिया को कमान, आदिवासी चेहरा और युवाओं में लोकप्रिय को अध्यक्ष पद सौंपा - आदिवासी चेहरा भानू भूरिया कौ सौंपा अध्यक्ष पद

आगामी विधान चुनाव को मद्देनजर भाजपा सारा फोकस आदिवासी वोटरों पर है. इसके लिए वह अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए प्रदेश महामंत्री भगवानदास ने झाबुआ जिले की कमान युवा आदिवासी चेहरे भानू भूरिया को सौंप दी है. उन्हें विवादित रहे लक्ष्मण सिंह नायक के स्थान पर यह पदभार सौंपा गया है. भानू के पिता भी राजनीति से जुड़े रहे हैं. (Jhabua bjp give command to bhanu bhuria)

Jhabua bjp give command to bhanu bhuria
झाबुआ में भाजपा ने सौंपी भानू भूरिया को कमान
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 11:43 AM IST

झाबुआ। आखिरकार भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक को हटा दिया गया. चुनावी साल में उनके स्थान पर 35 साल के युवा भानू भूरिया को कमान सौंपी गई है. वे आदिवासी चेहरा हैं और युवाओं में खासे लोकप्रिय भी है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि इससे उन्हें अगले चुनाव में फायदा होगा. (Assigned post of president to tribal face)

Jhabua bjp give command to bhanu bhuria
आदिवासी चेहरा और युवाओं में लोकप्रिय भानू भूरिया

लक्ष्मण सिंह के स्थान पर मिली जिम्मेदारीः गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक को हटाए जाने की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही थी. उनके स्थान पर किसे जिम्मेदारी दी जाए, इसके लिए मंथन चल रहा था. शुक्रवार शाम सारी अटकलों और अनुमान को विराम देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने झाबुआ सहित चार जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की सूची जारी कर दी. झाबुआ में युवा नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भानू भूरिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. (Responsibility given in place of laxman singh)

MP Assembly Election 2023 आदिवासी तय करेगा किसका होगा 'सिंहासन', पेसा एक्ट के जरिए सीटें बढ़ाने की जुगत में भाजपा

कई पद पर रहे हैं भानूः भानू भूरिया फिलहाल भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर थे. इससे पहले वे युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष रहे हैं. उनकी पत्नी निर्मला भूरिया रानापुर जनपद की अध्यक्ष है. भानू भूरिया के पिता बालु भूरिया भी राजनीति से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा वे दिवंगत सांसद दिलीप सिंह भूरिया के रिश्तेदार भी हैं. (Bhanu has held many positions)

नायक पर लगते रहे गंभीर आरोपः भाजपा के निवृत्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक का कार्यकाल शुरू से ही विवादों में रहा है. अपने ढाई साल के कार्यकाल में उन पर कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन वे हर बार किसी तरह इन विवादों से बाहर आ गए. ऐसे में अब जिलाध्यक्ष पद से हटने के बाद उनका राजनीतिक भविष्य क्या होता है, इसे लेकर भी अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. (Bhanu bhuria popular among youth)

झाबुआ। आखिरकार भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक को हटा दिया गया. चुनावी साल में उनके स्थान पर 35 साल के युवा भानू भूरिया को कमान सौंपी गई है. वे आदिवासी चेहरा हैं और युवाओं में खासे लोकप्रिय भी है. ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि इससे उन्हें अगले चुनाव में फायदा होगा. (Assigned post of president to tribal face)

Jhabua bjp give command to bhanu bhuria
आदिवासी चेहरा और युवाओं में लोकप्रिय भानू भूरिया

लक्ष्मण सिंह के स्थान पर मिली जिम्मेदारीः गौरतलब है कि भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक को हटाए जाने की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही थी. उनके स्थान पर किसे जिम्मेदारी दी जाए, इसके लिए मंथन चल रहा था. शुक्रवार शाम सारी अटकलों और अनुमान को विराम देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने झाबुआ सहित चार जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की सूची जारी कर दी. झाबुआ में युवा नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए भानू भूरिया को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. (Responsibility given in place of laxman singh)

MP Assembly Election 2023 आदिवासी तय करेगा किसका होगा 'सिंहासन', पेसा एक्ट के जरिए सीटें बढ़ाने की जुगत में भाजपा

कई पद पर रहे हैं भानूः भानू भूरिया फिलहाल भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर थे. इससे पहले वे युवा मोर्चे के जिलाध्यक्ष रहे हैं. उनकी पत्नी निर्मला भूरिया रानापुर जनपद की अध्यक्ष है. भानू भूरिया के पिता बालु भूरिया भी राजनीति से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा वे दिवंगत सांसद दिलीप सिंह भूरिया के रिश्तेदार भी हैं. (Bhanu has held many positions)

नायक पर लगते रहे गंभीर आरोपः भाजपा के निवृत्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक का कार्यकाल शुरू से ही विवादों में रहा है. अपने ढाई साल के कार्यकाल में उन पर कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन वे हर बार किसी तरह इन विवादों से बाहर आ गए. ऐसे में अब जिलाध्यक्ष पद से हटने के बाद उनका राजनीतिक भविष्य क्या होता है, इसे लेकर भी अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. (Bhanu bhuria popular among youth)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.