ETV Bharat / state

झाबुआ: 3 दिनों से जारी बारिश के बाद नदी-नाले लबालब, अब तक 755 मिलीमीटर बारिश दर्ज

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:20 PM IST

झाबुआ में पिछले दिनों से हो रही बारिश सोमवार अलसुबह बंद हो गई. बीते 70 घंटों में 10 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई. वहीं जिले में अब तक 755 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. अच्छी बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

river-ponds are full
नदी-तालाब हुए लबालब

झाबुआ। शुक्रवार देर रात से जारी बारिश आखिरकार सोमवार को थम गई. इस दौरान जिले में बीते 70 घंटों में 10 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई. जिले में हुई भारी बारिश के चलते जिले की नदियां और तालाब लबालब भर गए हैं. जिले में हुई 3 दिनों तक बारिश के चलते चारों ओर जलभराव और शहरों की सड़कों पर पानी का बहाव देखने को मिला. शहरों में पानी निकासी की व्यवस्थाएं नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नदी-तालाब हुए लबालब

लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के चलते जिले की अनास नदी, पद्मावती ,पंपावती, नेगड़ी सुनार नदियां पूरी तरीके से लबालब भर गए हैं. वहीं भारी बारिश के चलते झाबुआ रोड स्थित अनास नदी पर बने डैम के जलप्रपात का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी और रहवासी नदी पर पहुंच रहे हैं. सोमवार को बारिश का दौर थमने के साथ ही कई दिनों बाद धूप खिलने से आम लोगों के साथ साथ किसानों ने भी राहत की सांस ली है.

मौसम विभाग के अनुसार झाबुआ जिले में अब तक 755 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि झाबुआ में औसत बारिश का आंकड़ा 800 मिलीमीटर माना जाता है. जिले में सावन शुरू होने के बाद कम बारिश के चलते किसानों के चेहरे मुरझा गए थे. मगर भादो के आते ही जिले में अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

झाबुआ। शुक्रवार देर रात से जारी बारिश आखिरकार सोमवार को थम गई. इस दौरान जिले में बीते 70 घंटों में 10 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई. जिले में हुई भारी बारिश के चलते जिले की नदियां और तालाब लबालब भर गए हैं. जिले में हुई 3 दिनों तक बारिश के चलते चारों ओर जलभराव और शहरों की सड़कों पर पानी का बहाव देखने को मिला. शहरों में पानी निकासी की व्यवस्थाएं नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

नदी-तालाब हुए लबालब

लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के चलते जिले की अनास नदी, पद्मावती ,पंपावती, नेगड़ी सुनार नदियां पूरी तरीके से लबालब भर गए हैं. वहीं भारी बारिश के चलते झाबुआ रोड स्थित अनास नदी पर बने डैम के जलप्रपात का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी और रहवासी नदी पर पहुंच रहे हैं. सोमवार को बारिश का दौर थमने के साथ ही कई दिनों बाद धूप खिलने से आम लोगों के साथ साथ किसानों ने भी राहत की सांस ली है.

मौसम विभाग के अनुसार झाबुआ जिले में अब तक 755 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. जबकि झाबुआ में औसत बारिश का आंकड़ा 800 मिलीमीटर माना जाता है. जिले में सावन शुरू होने के बाद कम बारिश के चलते किसानों के चेहरे मुरझा गए थे. मगर भादो के आते ही जिले में अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.