ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के शक में विवाहिता के कंधे पर पति को बैठाकर गांव में घुमाया, सात आरोपी गिरफ्तार - SP आशुतोष गुप्ता

जिले में एक विवाहित महिला पर प्रेम प्रसंग के शक में ग्रामीणों ने महिला के कंधे पर पति को बैठाकर उसका अपमान किया था. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Seven accused arrested
सात आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:36 PM IST

झाबुआ। आदिवासी इलाके में महिलाओं को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को पारा चौकी अंतर्गत आने वाले छापरी रेणवास गांव से सामने आया है, जहां विवाहित महिला को कथित प्रेम प्रसंग के मामले में प्रताड़ित किया गया था. महिला के पति और उसके ससुराल पक्ष के परिजनों ने महिला के कंधे पर उसके पति को बैठाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था.

सात आरोपी गिरफ्तार

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद बुधवार को कोतवाली थाना पर महिला की ओर से उसके पति और ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होते ही महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं 6 लोग मौके से फरार हो गए, जिन्हें गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में छह पुरुष आरोपियों के साथ एक महिला आरोपी भी शामिल हैं.

SP आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को आशंका थी कि महिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते ऐसा किया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कानून तोड़ा है, जिसके चलते उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. SP ने लोगों को समझाइश दी है कि, किसी भी प्रकार के मामले में लोग कानून अपने हाथ में ना लें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.

झाबुआ। आदिवासी इलाके में महिलाओं को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को पारा चौकी अंतर्गत आने वाले छापरी रेणवास गांव से सामने आया है, जहां विवाहित महिला को कथित प्रेम प्रसंग के मामले में प्रताड़ित किया गया था. महिला के पति और उसके ससुराल पक्ष के परिजनों ने महिला के कंधे पर उसके पति को बैठाकर सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था.

सात आरोपी गिरफ्तार

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद बुधवार को कोतवाली थाना पर महिला की ओर से उसके पति और ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होते ही महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वहीं 6 लोग मौके से फरार हो गए, जिन्हें गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में छह पुरुष आरोपियों के साथ एक महिला आरोपी भी शामिल हैं.

SP आशुतोष गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को आशंका थी कि महिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते ऐसा किया गया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कानून तोड़ा है, जिसके चलते उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. SP ने लोगों को समझाइश दी है कि, किसी भी प्रकार के मामले में लोग कानून अपने हाथ में ना लें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.