झाबुआ। पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. झाबुआ निवासी एक ज्वेलर्स की अहमदाबाद में उपचार के दौरान शानिवार को मौत हो गई. झाबुआ निवासी ज्वेलर्स दिल की बीमारी से भी पीड़ित है और वह अपनी बीमारी का उपचार अहमदाबाद में करा रहे थे. मौत की पुष्टि झाबुआ जिला अस्पताल में पदस्थ आरएमओ डॉ सावन सिंह चौहान ने की है. उन्होंने कहा है, शानिवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज का अंतिम संस्कार भी अहमदाबाद में कर दिया गया है.
बीते पकवाड़े से झाबुआ जिले में लगातार कोरोना संक्रमण अपने पैर पसार रहा है. झाबुआ में अब तक 45 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ आ चुके हैं. अच्छी इम्युनिटी और उपचार के बाद 17 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. झाबुआ जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में 27 एक्टिव केसेस हैं, जिसमें से पांच मरीज झाबुआ से बाहर अपना इलाज करा रहे हैं.
झाबुआ निवासी जिस ज्वेलर्स की अहमदाबाद में मौत हुई है. उसके परिजन भी संक्रमण की चपेट में आये हैं. मृतक के तीन परिजन कोरोना की चपेट में आए हैं, जिसमें से दो परिजनों को झाबुआ के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. झाबुआ में अनलॉक के बाद लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, इधर लगातार प्रशासन और सामाजिक संगठन लगातार आम लोगों से बाजारों में भीड़-भाड़ ना करने और कोरोना से बचाव के लिए घर से निकलने पर मास्क पहनने के साथ-साथ सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील करते दिखाई दे रहा हैं.