झाबुआ। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लगातार जिले के अलग-अलग जगहों से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं बीते 48 घंटे में 54 नए मरीज सामने आ चुके हैं, संक्रमित मिल रहे इन मरीजों में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं जो चिंता का विषय है.
वहीं जिले में अब रैपिड टेस्ट की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, जिसके बाद थांदला में एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें 4 साल का बच्चा भी शामिल है. थांदला के साथ-साथ राणापुर में भी संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा यह संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 के करीब पहुच चुका है. जिले के बड़े कस्बों के साथ ही संक्रमण का दायरा अब ग्रामीण और छोटे गांव में भी पहुंच रहा है, जिसके चलते ग्रामीणों में भी डर का माहौल है हालांकि स्थानीय स्तर पर इसके बचाव के लिए काम किए जा रहे हैं.
जिले के कलेक्टर रोहित सिंह ने सभी से अपील करते हुए कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी, मास्क पहनना जरुरी कहा है. झाबुआ में अब तक 21257 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं जिनमें से 1355 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 बताई जा रही है, जबकि जिले में संक्रमित मरीजों के मरने की संख्या ज्यादा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टी नहीं कर रहा.