झाबुआ। अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद में कोरोना के पांच संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इसी बीच जिला प्रशासन को सूचना मिली कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा राणापुर के ब्रांच मैनेजर रामसिंह डामोर कोरोना संक्रमित मरीजों के पड़ोसी हैं, वे उनके संपर्क में भी आये थे.
इस सूचना के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया और बैंक शाखा को बंद करा दिया. कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए ब्रांच मैनेजर के साथ बैंक में कार्यरत 7 लोगों के स्टाफ को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन किया है. 3 लोगों को राणापुर के सरकारी अस्पताल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है, जबकि 4 लोगों को उनके घर में ही होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
शनिवार को ब्रांच में आए 52 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन होने के निर्देश प्रशासनिक ओर मेडिकल अधिकारियों ने दिए हैं. प्रशासन ने बैंक में कार्यरत सभी अधिकारियों के परिवार को भी होम क्वॉरेंटाइन किया है. राणापुर के बीएमओ जीएस चौहान ने सभी बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजने की बात कही है.
इस मामले के सामने आने के बाद राणापुर शहर में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने और लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.