जबलपुर। सुसाइड प्वाइंट के नाम से मशहूर तिलवारा पुल से एक युवक ने कूद कर आत्महत्या कर ली. युवक का नाम पिडरई निवाशी अमित कुमार लोधी बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कराई, लेकिन देर रात तक उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. अंधेरा हो जाने की वजह से उसकी तलाश बंद कर दी गई. पुलिस का कहना है कि बुधवार को सुबह फिर से युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक विनोद लोधी निवासी पिंडरई ने सूचना दी कि उसके चाचा का लडका 32 वर्षीय अमित कुमार लोधी सुबह मोटर साइकिल क्रमांक नंबर मोटर साइकिल MP 20 NB 3062 लेकर घर से बिना बताए निकला था. सूचना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं शाम को पुलिस को एक व्यक्ति की तिलवारा पुल से कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को मोटर साइकिल MP 20 NB 3062 और चप्पल मिली. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिजनों को तिलवारा पुल पर बुलाया. जहां परिजनों ने मोटर साइकिल और चप्पल अमित कुमार की बताई.
अमित कुमार लोधी की स्थानीय गोताखेारों और होमगार्ड की टीम से तलाश करवाई गई, लेकिन देर रात होने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया. सुसाइड पॉइंट में बदल चुके जबलपुर के तिलवारा घाट के पुल को गुजरात के साबरमती पुल की तरह 60 लाख रुपए खर्च कर आठ से दस फुट ऊंची रेलिंग लगाकर इसे विकसित किया गया. 2016 में कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी के निर्देश पर NVDA अफसरों ने प्रोजेक्ट तैयार किया था. जिसके बाद यहां रेलिंग लगाई गई थी.
बता दें, कि तिलवारा घाट के इस ऊंचे पुल से लोग आए दिन नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर लेते हैं. जिससे ये खूबसूरत इलाका सुसाइड पॉइंट के रूप में बदनाम हो गया था. जिसके चलते यहा रेलिंग भी लगाई गई थी. इसके बावजूद भी लोग यहां लगातार आत्महत्या कर रहे हैं.