ETV Bharat / state

रोटावेटर में फंसने से हुई युवक की मौत, बोरी में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव - मालाकला गांव

खेत में जुताई करते वक्त रोटावेटर में फंसने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. क्षत- विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए बोरी में भरकर भेजना पड़ा.

youth-died-after-being-hit-by-rotorwriter-in-jabalpur
रोटरवेटर की चपेट में आने से युवक की मौत
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:16 AM IST

जबलपुर। जबलपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत माला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार देर रात खेत की जुताई के दौरान एक युवक की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. क्षत- विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए बोरी में भरकर भेजना पड़ा. मृतक के परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पूरे परिवार में कहराम मच गया.

रोटावेटर के पास चल रहा था मृतक
जानकारी के अनुसार, मालाकला गांव निवासी देवेंद्र कटारे के खेत की जुताई नए ट्रैक्टर और रोटावेटर से चल रही थी. ट्रैक्टर हरदुआ गांव निवासी सुल्तान द्वारा चलाया जा रहा था, जहां रोटावेटर के एक तरफ देवेंद्र कटारे तो दूसरी ओर महेंद्र सिंह लोधी पीछे-पीछे चल रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

फंसने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि, महेंद्र का पेंट अचानक रोटावेटर में फंस गया. उसने निकालने की कोशिश भी की, लेकिन वो मशीन की चपेट में फंसता चला गया. इसी दौरन देवेंद्र कटारे ने चीखकर सुल्तान से ट्रैक्टर बंद करने को कहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. महेंद्र का शव टुकड़ों में बंट चुका था.

हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीण
हादसे की जानकारी मिलते ही मालाकला गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जहां ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी गई. वहीं हादसे के बाद पाटन पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर सुल्तान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

जबलपुर। जबलपुर शहर से 50 किलोमीटर दूर पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत माला गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. रविवार देर रात खेत की जुताई के दौरान एक युवक की रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. क्षत- विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए बोरी में भरकर भेजना पड़ा. मृतक के परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पूरे परिवार में कहराम मच गया.

रोटावेटर के पास चल रहा था मृतक
जानकारी के अनुसार, मालाकला गांव निवासी देवेंद्र कटारे के खेत की जुताई नए ट्रैक्टर और रोटावेटर से चल रही थी. ट्रैक्टर हरदुआ गांव निवासी सुल्तान द्वारा चलाया जा रहा था, जहां रोटावेटर के एक तरफ देवेंद्र कटारे तो दूसरी ओर महेंद्र सिंह लोधी पीछे-पीछे चल रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

फंसने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि, महेंद्र का पेंट अचानक रोटावेटर में फंस गया. उसने निकालने की कोशिश भी की, लेकिन वो मशीन की चपेट में फंसता चला गया. इसी दौरन देवेंद्र कटारे ने चीखकर सुल्तान से ट्रैक्टर बंद करने को कहा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. महेंद्र का शव टुकड़ों में बंट चुका था.

हादसे के बाद पहुंचे ग्रामीण
हादसे की जानकारी मिलते ही मालाकला गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जहां ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर दी गई. वहीं हादसे के बाद पाटन पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर सुल्तान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.