जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस का पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. युवा कांग्रेस ने बढ़ते अपराध को लेकर जबलपुर एसपी ऑफिस का घेराव किया. जिसे पुलिस ने स्टेशन चौराहे पर ही रोक लिया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के रोकने पर बीच सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया. जिसको लेकर पुलिस ने बलपूर्वक युवा कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. युवा कांग्रेस जहां एसपी कार्यालय में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे तो वहीं पुलिस उन्हें बलपूर्वक रोकने के लिए डटी रही. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की पुलिस से तीखी बहस हुई. युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने उन पर गोली चलाने तक की बात कही है जबकि वह शहर में हो रहे अपराध को लेकर एसपी से बात करना चाह रहे थे बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें जबरन रोका गया.
इधर युवा कांग्रेस के द्वारा गोली मारने के आरोप को लेकर पुलिस का कहना था कि इस तरह की कोई भी बात नहीं कही गई है. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना अनुमति के सड़क पर धरना दिए थे. जिसके चलते उन्हें धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि जबलपुर शहर में बीते एक महीने के दौरान कई बड़े अपराध हुए हैं.