जबलपुर। बीजेपी नेता उपेन्द्र धाकड़ पर योग शिक्षिका ने रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर बीजेपी नेता ने उसके साथ रेप किया है. वहीं पूर्व संगठन मंत्री उपेन्द्र धाकड़ ने मंगलवार को हरिजन थाने पहुंचकर गुपचुप तरीके से खुद को सरेंडर किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नेता को कोर्ट में पेश किया है.
जबलपुर की एक योग शिक्षिका ने बीजेपी नेता पर रेप का आरोप लगाया है. जिसके बाद बीजेपी नेता ने खुद को सरेंडर किया है. बीजेपी नेता उपेंद्र धाकड़ के सरेंडर करने के बाद उसे जिला न्यायालय की 28 नम्बर कोर्ट में पेश किया गया. जहां जज अंजली राय ने आरोपी बीजेपी नेता की जमानत याचिका को रद्द करते हुए उसे जेल भेज दिया है.
दरअसल, महिला योग टीचर की शिकायत पर उपेंद्र धाकड़ के खिलाफ महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी पर दस हजार का फरारी ईनामी घोषित किया हुआ था. बीजेपी नेता पिछले दो महीने से फरार चल रहा था. आज उसने हरिजन थाना पहुंचकर सरेंडर किया है. बता दें योग टीचर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उपेन्द्र धाकड़ शादी का झांसा देकर कई माह तक उसका शोषण करता रहा है.