जबलपुर। सोने चांदी की खरीदारी करने आई एक महिला और दो लड़कियां दुकान मालिक को झांसा देकर सोने के गहने चुरा कर ले गई. चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 50 हजार रुपए बताई जा रही है. महिलाओं की ये करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक लड़की दुकानदार को बातों में उलझा रही है, इस बात का फायदा उठाकर दूसरी महिला जेवरात चुरा रही है. वहीं तीसरी लड़की दरवाजें पर नजर लगाए बैठी है. गहने चोरी होने के बाद दुकानदार महिलाओं को पकड़कर थाने ले गया.
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल मामला जबलपुर के चरगवां थाना अंतर्गत बिजौरी का है. यहां महिमा ज्वेलर्स के नाम से सृजल सोनी की सोने चांदी की दुकान है. दुकान पर खरीदारी करने आई एक महिला और दो लड़कियों ने पचास हजार से ज्यादा के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
एमपी में NSA का बना मजाक, 1 साड़ी चुराने वाले पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा कानून
- धोखाधड़ी और चोरी का केस दर्ज
दुकानदार ने बताया कि महिलाओं के दुकान से जाने के बाद जब मैंने जांच की, तो एक कान के झुमके कम मिले. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखे. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि किस तरह तीनों महिलाएं मिलकर कान के झुमकों को चुरा रही है. दुकान के मालिक सृजल सोनी ने चोरी होने के बाद महिला और लड़कियों को तलाश करने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद तीनों आरोपी दुकानदार को मिल गई. दुकानदार तीनों को पकड़कर थाने ले गया. चरगवां थाने में तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का केस दर्ज करवाया.