ETV Bharat / state

महिला ने सूदखोर कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जांच में जुटी पुलिस - प्लॉट

जबलपुर में सूदखोर कॉलोनाइजर से परेशान एक महिला ने बरेला थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई. महिला को सूदखोरों द्वारा लंबे समय से परेशान किया जा रहा था.

woman-lodged-a-complaint-against-colonizer-jabalpur
महिला ने सूदखोर कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:31 AM IST

जबलपुर। बरेला थाना में सूदखोरों से परेशान महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. महिला पिछले 7 सालों से सूदखूरों की दबंगई से परेशान है. 2014 में महिला ने प्लॉट खरीदे थे साथ ही प्लॉट की रकम भी अदा कर दी थी. इसके बावजूद वह आज तक उसे नहीं मिल पाए.

महिला ने सूदखोर कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


दरअसल बरेला निवासी मीनाक्षी राणा ने नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा से 2014 में तीन प्लॉट खरीदे थे, जिसकी कीमत 5,50,000 रुपये थी. मीनाक्षी ने 5 लाख रुपये चेक और 50 हजार रुपये नगद दिए थे. नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा ने मीनाक्षी को कहा था एक साल के अंदर वह सारे प्लॉट की रजिस्ट्री मीनाक्षी के नाम पर हो जाएगी, लेकिन आज तक मीनाक्षी प्लॉट के लिए भटक रही हैं.


वहीं फरवरी 2019 में दोनों आरोपियों ने पीड़िता को बुलाकर उसका विक्रय अनुबंध निरस्त कर किसी दूसरे को प्लॉट बेचने की बात कही साथ ही मीनाक्षी की रकम वापस करने को कहा, जिससे परेशान होकर मीनाक्षी ने बरेला थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई.

जबलपुर। बरेला थाना में सूदखोरों से परेशान महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. महिला पिछले 7 सालों से सूदखूरों की दबंगई से परेशान है. 2014 में महिला ने प्लॉट खरीदे थे साथ ही प्लॉट की रकम भी अदा कर दी थी. इसके बावजूद वह आज तक उसे नहीं मिल पाए.

महिला ने सूदखोर कॉलोनाइजर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


दरअसल बरेला निवासी मीनाक्षी राणा ने नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा से 2014 में तीन प्लॉट खरीदे थे, जिसकी कीमत 5,50,000 रुपये थी. मीनाक्षी ने 5 लाख रुपये चेक और 50 हजार रुपये नगद दिए थे. नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा ने मीनाक्षी को कहा था एक साल के अंदर वह सारे प्लॉट की रजिस्ट्री मीनाक्षी के नाम पर हो जाएगी, लेकिन आज तक मीनाक्षी प्लॉट के लिए भटक रही हैं.


वहीं फरवरी 2019 में दोनों आरोपियों ने पीड़िता को बुलाकर उसका विक्रय अनुबंध निरस्त कर किसी दूसरे को प्लॉट बेचने की बात कही साथ ही मीनाक्षी की रकम वापस करने को कहा, जिससे परेशान होकर मीनाक्षी ने बरेला थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई.

Intro:जबलपुर
बरेला थाना पुलिस ने आज सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बरेला निवासी मीनाक्षी राणा ने बरेला थाना प्रभारी को लिखित शिकायत में बताया कि बीते दिनों स्वयं का मकान बनाने हेतु ऐजेन्ट संगीता के माध्यम से नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा से बरेला में प्लाट नम्बर 3, 4, 5 जिसका कुल रकवा 3 हजार वर्ग फिट का था उसका विक्रय अनुबंध 10 लाख 25 हजार रूपये में दिसम्बर 2014 को रजिस्टर नोटरी के माध्यम से कराया था।Body:उस प्लाट की अग्रिम राशि 5 लाख 50 हजार की राशि में से 5 लाख रूपये का एसबीआई बैंक का चैक   एवं 50 हजार रूपये नगद दिये गये थे। नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा ने रु लेने के बाद प्लाट को 1 साल के अंदर विकसित कर रजिस्टर्ड करने का अनुबंध किया था किन्तु एक वर्ष की अवधि के पश्चात भी दोनो के द्वारा विक्रय अनुबंध किये गये प्लाट को विकसित नहीं किया गया।मीनाक्षी राणा ने जब प्लाट को विकसित करने की बात कही तो दोने के द्वारा उससे और 2 लाख रूपये की मांग की। विश्वास न होने के कारण मीनाक्षी ने रु नहीं दिये।कुछ दिनों पहले मीनाक्षी ने 2014 से 2017 तक की अवधि मे प्लाट विकसित नही करने पर 5 लाख 50 हजार रूपये की रकम बैंक ब्याज की दर से वापस मांगे परंतु उनके द्वारा लगातार रकम वापस करने का झांसा दिया जा रहा था। फरवरी 2019 में दोनों ने अपने कार्यालय एकता मार्केट गौर में बुलाकर मीनाक्षी से एक सादे पेपर पर उससे लिखवाकर हस्ताक्षर कराकर कहा गया कि आपका विक्रय अनुबंध निरस्त कर दूसरे व्यक्ति को प्लाट विक्रय कर आपकी रकम कों दो माह मे वापस कर रहें है । Conclusion:नैनसी स्वामी व अनूप मिश्रा द्वारा जालसाजी कर विक्रय अनुबंध कर अनुबंधित प्लाट एवं  उसके द्वारा दिये गये 5 लाख 50 हजार रूपये हड़पते हुये उसके साथ धोखधडी की गयी है। महिला मीनाक्षी राणा ने आज बरेला थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद नैंसी और अनूप मिश्रा के खिलाफ  धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।इसके साथ ही थाना अधारताल और बेलबाग में भी सूदखोरों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए है।
बाईट.1-सुशील चौहान.....थाना प्रभारी, बरेला

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.