जबलपुर। जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. मामला मझौली तहसील के सोमा खुर्द गांव का है, जहां एक महिला ने पहले अपने दो मासूम बच्चों को जहर पिलाया और फिर खुद भी जहर खा लिया. सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं एक साथ तीन लाश उठाने वाले परिवार में शोक का माहौल है.
पुलिस ने बताया कि, मृतका ने खाना बनाकर सास, देवर और बच्चों को परोसा और खुद भी खाया. उसके बाद वो अपने बच्चों को लेकर कमरे में सोने चली गई. जबकि सास आंगन में सो रही थी. तभी रात करीब 12.30 बजे सास को कमरे में उल्टी करने की आवाज सुनाई दीं, जिसके बाद उसने मृतका के देवर को आवाज लगाई. दोनों ने कमरे में जाकर देखा तो तीनों उल्टियां कर रहे थे. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें मझौली सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां तीनों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक मृतका के पति की एक साल पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही वो अवसाद में थी. इसी के चलते उसने अपने 8 और 9 साल के दो बच्चों को जहर पिलाया और बाद मे खुद भी पी लिया. पुलिस ने महिला के घर से जहर की शीशी बरामद की है. महिला के परिवार और गांव के लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.