जबलपुर। पानी के मामले में जबलपुर को भविष्य का शहर मान सकते हैं क्योंकि अब यहां पानी की कोई कमी नहीं है. नगर निगम भी दावा कर रही है कि आने वाले गर्मियों के मौसम में यहां लोगों को दोनों वक्त पानी दिया जाएगा.
जबलपुर के जल भंडार
जबलपुर में करीब 15 लाख आबादी के लिए 75% पानी की आपूर्ति नर्मदा नदी से की जाती है. शहर में पानी की 55 ओवरहेड टैंक हैं, इनमें से 33 पानी के टैंक नर्मदा नदी से भरे जाते हैं. इसमें ललपुर वाटर फिल्टर प्लांट और रामनगरा वाटर फिल्टर प्लांट इन टंकियों को भरते हैं. शहर में लगभग 400 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डली हुई है. इन फिल्टर प्लांटओं में नर्मदा नदी से पानी लिया जाता है. नर्मदा नदी में बरगी बांध की वजह से साल भर पानी की आपूर्ति बनी रहती है इसलिए शहर की 80% आबादी के लिए नर्मदा नदी ही पानी का मुख्य स्रोत है.
कुछ इलाकों में नहीं पानी की सप्लाई
पानी के बड़े भंडारों के बीच शहर के कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं है. उसकी वजह लापरवाही है शहर के कई इलाकों में अभी भी पाइपलाइन नहीं पहुंची है या पाइपलाइन पहुंच गई है, तो उसमें राइजिंग लाइन नहीं है. ऐसे हालात में शहर के कई इलाकों में पानी की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं, जबलपुर नगर निगम का विस्तार किया गया है और आसपास के कुछ इलाकों को नगर निगम सीमा में जोड़ दिया है. यहां पर भी अभी पानी की सप्लाई न होने की वजह से लोगों को दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: टूट रही नल-जल योजना की पाइप लाइन, जल्द होगा सुधार
दोनों टाइम पानी की सप्लाई
देश के कई बड़े शहरों में पानी बहुत बड़ी समस्या है, लेकिन जबलपुर में पानी वरदान है. जबलपुर के लोगों को दोनों समय भरपूर पानी सप्लाई दी जाती है. बड़े जल भंडारों की वजह से जबलपुर में कभी भी सूखे जैसे हालात नहीं बने. शहर के कुछ इलाकों में भूमिगत जल की स्थिति भी अच्छी है इसलिए जबलपुर के लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा.