ETV Bharat / state

किसानों को देशद्रोही बताकर व लव जिहाद को मुद्दा बनाकर जनता का ध्यान भटका रही सरकारः विवेक तन्खा

राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन, लव जिहाद, कोरोना संकट समेत कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

Rajya Sabha MP Vivek Tankha
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 1:07 AM IST

जबलपुर। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से बात की और वर्तमान चर्चित मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने किसान आंदोलन, कोरोना संक्रमण, लव जिहाद, बेरोजगारी व कांग्रेस के रिवाइवल समेत कई मुद्दों पर केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

'किसानों के खिलाफ भाजपा का प्रचार'

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी किसानों के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दुष्प्रचार कर रही है. किसानों के मूल मुद्दों को दरकिनार कर कहीं उन्हें खालिस्तान समर्थक,माओवादी, देशद्रोही कह रही है. जबकि ऐसा नहीं है, दिल्ली में जो किसान आंदोलन चल रहा है उसमें ना केवल पंजाब के बल्कि पूरे देश के किसान शामिल हैं. मध्य प्रदेश के किसान नेता भी इस आंदोलन में शामिल हैं. किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी का नाम तो उस सूची में भी शामिल था, जिन किसानों को केंद्र सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया था.

'कॉर्पोरेट के दबाव में मोदी सरकार'

विवेक तन्खा का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानून कॉर्पोरेट सेक्टर के लोगों को खुश करने के लिए बनाया है. किसानों का हक मारा जा रहा है. लिहाजा किसान दुखी है और सड़कों पर है. मोदी सरकार को इन कानूनों में परिवर्तन की इतनी जल्दबाजी क्यों थी कि इन पर किसी सदन में बहस नहीं होने दी. यदि सदन में बहस के बाद कानून बनाए जाते तो शायद इतना विरोध नहीं होता. केंद्र सरकार कॉर्पोरेट जगत को खुश करने के लिए इन कानूनों को बनाए रखना चाहती है.

'कोरोना वायरस बनाम लव जिहाद'

विवेक तन्खा का आरोप है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारें जनता के साथ धोखा कर रहीं हैं. जब लोग कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. आए दिन कई लोग जान गवां रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपाट हैं. ऐसे में सरकार को जरूरत है कि वो लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाए. लेकिन बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लव जिहाद के कानून पर बहस कर रहीं हैं. जबकि यह बेहद व्यक्तिगत मामला है.

'धर्म स्वातंत्र्य कानून महिलाओं के अधिकारों का हनन'

विवेक तंखा ने कहा कि शादी एक निजी मामला है. महिला को किसके साथ शादी करनी है,यह उसका अधिकार होना चाहिए.लव जिहाद के कानून से महिला के इस अधिकार का हनन होगा. जो महिलाओं का सशक्तिकरण करने की बजाय उन्हें कमजोर करेगा. देश में बेरोजगारी है, भुखमरी है, कोरोना संकट विकराल रूप लिए सामने खड़ा है और सरकार लव जिहाद जैसे मुद्दे लाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

'कांग्रेस का रिवाइवल होगा'

विवेक तन्खा ने कहा कि देश में प्रजातंत्र बनाए रखने के लिए मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है. इसलिए कांग्रेस का रिवाइवल होगा. हम मजबूत विपक्ष की भूमिका में रहेंगे. अभी कोविड की वजह से संगठन के चुनाव नहीं हो पाए थे. जल्द ही ये चुनाव भी संपन्न होंगे. कांग्रेस कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

जबलपुर। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से बात की और वर्तमान चर्चित मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने किसान आंदोलन, कोरोना संक्रमण, लव जिहाद, बेरोजगारी व कांग्रेस के रिवाइवल समेत कई मुद्दों पर केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

'किसानों के खिलाफ भाजपा का प्रचार'

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार और भारतीय जनता पार्टी किसानों के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए दुष्प्रचार कर रही है. किसानों के मूल मुद्दों को दरकिनार कर कहीं उन्हें खालिस्तान समर्थक,माओवादी, देशद्रोही कह रही है. जबकि ऐसा नहीं है, दिल्ली में जो किसान आंदोलन चल रहा है उसमें ना केवल पंजाब के बल्कि पूरे देश के किसान शामिल हैं. मध्य प्रदेश के किसान नेता भी इस आंदोलन में शामिल हैं. किसान नेता शिवकुमार शर्मा कक्काजी का नाम तो उस सूची में भी शामिल था, जिन किसानों को केंद्र सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया था.

'कॉर्पोरेट के दबाव में मोदी सरकार'

विवेक तन्खा का कहना है कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी कानून कॉर्पोरेट सेक्टर के लोगों को खुश करने के लिए बनाया है. किसानों का हक मारा जा रहा है. लिहाजा किसान दुखी है और सड़कों पर है. मोदी सरकार को इन कानूनों में परिवर्तन की इतनी जल्दबाजी क्यों थी कि इन पर किसी सदन में बहस नहीं होने दी. यदि सदन में बहस के बाद कानून बनाए जाते तो शायद इतना विरोध नहीं होता. केंद्र सरकार कॉर्पोरेट जगत को खुश करने के लिए इन कानूनों को बनाए रखना चाहती है.

'कोरोना वायरस बनाम लव जिहाद'

विवेक तन्खा का आरोप है कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारें जनता के साथ धोखा कर रहीं हैं. जब लोग कोरोना वायरस जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. आए दिन कई लोग जान गवां रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चौपाट हैं. ऐसे में सरकार को जरूरत है कि वो लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाए. लेकिन बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें लोगों का ध्यान भटकाने के लिए लव जिहाद के कानून पर बहस कर रहीं हैं. जबकि यह बेहद व्यक्तिगत मामला है.

'धर्म स्वातंत्र्य कानून महिलाओं के अधिकारों का हनन'

विवेक तंखा ने कहा कि शादी एक निजी मामला है. महिला को किसके साथ शादी करनी है,यह उसका अधिकार होना चाहिए.लव जिहाद के कानून से महिला के इस अधिकार का हनन होगा. जो महिलाओं का सशक्तिकरण करने की बजाय उन्हें कमजोर करेगा. देश में बेरोजगारी है, भुखमरी है, कोरोना संकट विकराल रूप लिए सामने खड़ा है और सरकार लव जिहाद जैसे मुद्दे लाकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

'कांग्रेस का रिवाइवल होगा'

विवेक तन्खा ने कहा कि देश में प्रजातंत्र बनाए रखने के लिए मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है. इसलिए कांग्रेस का रिवाइवल होगा. हम मजबूत विपक्ष की भूमिका में रहेंगे. अभी कोविड की वजह से संगठन के चुनाव नहीं हो पाए थे. जल्द ही ये चुनाव भी संपन्न होंगे. कांग्रेस कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.