जबलपुर। जबलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार विवेक तंखा ने कई मंत्रियों और विधायकों के साथ नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि 'जबलपुर के सम्मान में विवेक तंखा मैदान में' के नारे के साथ वे जबलपुर आए है. इस दौरान उनके साथ वित्तमंत्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे.
नामांकन दाखिल करने के बाद लोकसभा प्रत्याशी विवेक तंखा ने कहा कि बीते 15 साल में जबलपुर पूरी तरह से बैठ गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जबलपुर को फिर से उठाना चाहता हूं. विकास को मुद्दों पर तन्खा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार यही उनका नारा है. उन्होंने कहा कि यहां कई समस्याएं हैं, जिन्हें वे चुनौती के रुप में स्वीकार करते हैं.
वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि जबलपुर का विकास हमारा प्रमुख विषय है. वर्तमान बीजेपी सांसद राकेश सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 'राकेश सिंह आप जवाब दो और 15 साल का हिसाब दो'. साथ ही कहा कि हर व्यक्ति काम चाह रहा, किसान अनाज बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं और राकेश सिंह बोलते हैं यह हमारा विषय नहीं है. वित्तमंत्री ने इसे कांग्रेस का विषय बताते हुए कहा कि वे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी.