जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट लंबे समय से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है. बदहाली के चलते कई कंपनियों ने अपने हवाई जहाजों को यहां से उड़ान के लिए मंजूरी नहीं दी है. राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एयरपोर्ट की दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है.
राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम चार साल से सुन रहे हैं, कि एयरपोर्ट के विस्तार और विकास के लिए 400 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. पर वो 400 करोड़ रुपए का क्या हो रहा है, यह कहीं देखने को ही नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 10 बार राज्यसभा में एयरपोर्ट के लिए प्रश्न उठाने पर सिर्फ 400 करोड़ रुपए का झुनझुना थमा दिया जाता है.
विवेक तंखा ने कहा कि एयरपोर्ट के विकास और जबलपुर की जनता के लिए अब जरूरत पड़ी तो वे मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव एसआर मोहंती के साथ खुद उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर एयरपोर्ट की दशा पर चर्चा करेंगे.