जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में तीन जजों की नियुक्ति इस माह के अंत तक होने की संभावना है. सर्वोच्च न्यायालय के काॅलेजियम ने इन तीनों नाम की सिफारिश राष्ट्रपति से की है. काॅलेजियम द्वारा डाॅ. विवेक शरण, निधि पाटनकर और अधिवक्ता प्रणय वर्मा के नाम मप्र हाईकोर्ट जज के लिए किया गया है.
सरकार पेट्रोल पर वसूल रही 51 प्रतिशत टैक्स, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
जजों के 24 पद रहेंगे खाली
गौरतलब है कि मप्र हाईकोर्ट में जजों के कुल पद 53 है तथा वर्तमान में मुख्य न्यायाधिश सहित कुल जजों की संख्या 26 है. तीन जजों की नियुक्ति के साथ जजो की संख्या 29 हो जाएगी तथा 24 पद रिक्त रहेंगे. सर्वोच्च न्यायालय के काॅलेजिमय की विगत 2 मार्च को हुई वैठक में तीनों प्रैक्टिस लाॅयर के नाम पर मुहर लगाई है. डाॅ. विवेक शरण इंदौर से, निधि पटनायक ग्वालियर तथा प्रणय वर्मा जबलपुर से संबंधित है. इसके अलावा काॅलेजियम ने पंजाव और हरियाणा हाईकोर्ट में विवेक भाली तथा जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट में राहुल भारती को जज बनाए जाने की अनुशंसा काॅलेजियम ने की है.