ETV Bharat / state

पूर्व विधायक के बेटे ने देर रात गांव में बरसाईं गोलियां, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 3:05 AM IST

जिले के बेलखेड़ा में दो अलग-अलग जगहों से वारदातों का मामला सामने आया है. दो इलाकों में गोलीकांड से लोगों में दहशत का माहौल है. एक तरफ जहां पूर्व विधायक के बेटे ने कूड़ा गांव में जाकर फायरिंग की जिसमें ग्रामीण घायल हुए हैं, वहीं दूसरी ओर खेत में अवैध रेत का ट्रैक्टर नहीं निकलने पर एक युवक ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Shot dead
गोली मारकर हत्या

जबलपुर । जिले में दो वारदातों के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत बीती रात हुए गोलीकांड की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ कूड़ा गांव पहुंचकर देर रात कई हवाई फायरिंग की थी. आक्रोश में आए ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया था. गोलू सिंह जिस गाड़ी से कूड़ा गांव पहुंचा था, वह मौके पर ही छोड़कर भाग गया. फायरिंग में करीब छह लोगों को चोटें आई थीं.

गोली मारकर हत्या

मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर रवाना कर दिया है. वहीं देर रात बेलखेड़ा के ही पावला के पास जुगपुरा घाट से अवैध रेत खनन कर आकाश मल्लाह नाम का युवक देवी सिंह के खेत से जा रहा था. तभी देवी सिंह ने आकाश को खेत से निकलने के लिए मना किया, जिस पर आकाश ने देवी सिंह को चेतावनी दे डाली, विवाद इतना बढ़ गया कि देवी सिंह ने आकाश को गोली मार दी, जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई.

गोलीकांड की दूसरी वारदात से पूरा बेलखेड़ा क्षेत्र दहल गया है. लोग अपने घरों में सहम कर बैठे हुए हैं. फिलहाल बेलखेड़ा इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कलेक्टर और SP सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है. आरोपी देवी सिंह वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जबलपुर । जिले में दो वारदातों के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत बीती रात हुए गोलीकांड की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ कूड़ा गांव पहुंचकर देर रात कई हवाई फायरिंग की थी. आक्रोश में आए ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया था. गोलू सिंह जिस गाड़ी से कूड़ा गांव पहुंचा था, वह मौके पर ही छोड़कर भाग गया. फायरिंग में करीब छह लोगों को चोटें आई थीं.

गोली मारकर हत्या

मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर रवाना कर दिया है. वहीं देर रात बेलखेड़ा के ही पावला के पास जुगपुरा घाट से अवैध रेत खनन कर आकाश मल्लाह नाम का युवक देवी सिंह के खेत से जा रहा था. तभी देवी सिंह ने आकाश को खेत से निकलने के लिए मना किया, जिस पर आकाश ने देवी सिंह को चेतावनी दे डाली, विवाद इतना बढ़ गया कि देवी सिंह ने आकाश को गोली मार दी, जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई.

गोलीकांड की दूसरी वारदात से पूरा बेलखेड़ा क्षेत्र दहल गया है. लोग अपने घरों में सहम कर बैठे हुए हैं. फिलहाल बेलखेड़ा इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. कलेक्टर और SP सहित अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है. आरोपी देवी सिंह वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Last Updated : Jul 14, 2020, 3:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.