ETV Bharat / bharat

'मोहब्बत की दुकान में नशे का सामान...', 5600 करोड़ रुपये की जब्त ड्रग्स में आया कांग्रेस नेता का नाम, BJP ने साधा निशाना - Sudhanshu Trivedi - SUDHANSHU TRIVEDI

BJP Targets Congress: इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट में कांग्रेस आरटीआई सेल प्रमुख का नाम सामने आया है. इसको लेकर बीजेपी ने देश की सबसे पुरानी पार्टी पर निशाना साधा है.

सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 4:33 PM IST

नई दिल्ली: 5 हजार करोड़ रुपए के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है.

इस संबंध में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कल दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई. यह मात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपीए सरकार (2006-2013) के दौरान पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी." उन्होंने बताया कि 2014-2022 तक भाजपा सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है.

तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख
बीजेपी नेता ने दावा किया कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी और सरगना तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी का उससे (तुषार गोयल) क्या संबंध है?... क्या यह पैसा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों में इस्तेमाल किया जा रहा था?... क्या कांग्रेस के कुछ नेताओं का ड्रग तस्करों से कोई संबंध है?"

'तुषार गोयल का आपसे क्या संबंध है?'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल की हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ फोटो मौजूद है. लोगों को जानने का हक है कि तुषार गोयल का आपसे क्या संबंध है? इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि लगता है कि अब मोहब्बत की दुकान में नफरत के सामान तो मिल ही रहा था, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है.

उन्होंने कहा कि उनके पास यूथ कांग्रेस के चेयरमैन पद के लिए तुषार गोयल का नियुक्ति पत्र भी मौजूद है, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी का भी जिक्र है.

5,620 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस ने 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया थ, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले में स्पेशल सेल टीम ने महिपालपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- 'जाति विशेष से सफाईकर्मियों का चयन मौलिक समानता के खिलाफ', सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में भेदभाव की निंदा की

नई दिल्ली: 5 हजार करोड़ रुपए के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है.

इस संबंध में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कल दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई. यह मात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपीए सरकार (2006-2013) के दौरान पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी." उन्होंने बताया कि 2014-2022 तक भाजपा सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है.

तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख
बीजेपी नेता ने दावा किया कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी और सरगना तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी का उससे (तुषार गोयल) क्या संबंध है?... क्या यह पैसा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों में इस्तेमाल किया जा रहा था?... क्या कांग्रेस के कुछ नेताओं का ड्रग तस्करों से कोई संबंध है?"

'तुषार गोयल का आपसे क्या संबंध है?'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल की हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ फोटो मौजूद है. लोगों को जानने का हक है कि तुषार गोयल का आपसे क्या संबंध है? इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि लगता है कि अब मोहब्बत की दुकान में नफरत के सामान तो मिल ही रहा था, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है.

उन्होंने कहा कि उनके पास यूथ कांग्रेस के चेयरमैन पद के लिए तुषार गोयल का नियुक्ति पत्र भी मौजूद है, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी का भी जिक्र है.

5,620 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस ने 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया थ, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले में स्पेशल सेल टीम ने महिपालपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- 'जाति विशेष से सफाईकर्मियों का चयन मौलिक समानता के खिलाफ', सुप्रीम कोर्ट ने जेलों में भेदभाव की निंदा की

Last Updated : Oct 3, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.