नई दिल्ली: 5 हजार करोड़ रुपए के इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है.
इस संबंध में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "कल दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई. यह मात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यूपीए सरकार (2006-2013) के दौरान पूरे भारत में केवल 768 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी." उन्होंने बताया कि 2014-2022 तक भाजपा सरकार ने 22,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Sudhanshu Trivedi says, " yesterday in delhi, drugs worth rs 5,600 crores were seized. this quantity is important as during the upa government (2006-2013) only drugs worth rs 768 crores were seized across india...the bjp government from 2014-2022 has seized… pic.twitter.com/U5nZjTfyOr
— ANI (@ANI) October 3, 2024
तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख
बीजेपी नेता ने दावा किया कि ड्रग सिंडिकेट का मुख्य आरोपी और सरगना तुषार गोयल भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई सेल का प्रमुख है. उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी का उससे (तुषार गोयल) क्या संबंध है?... क्या यह पैसा कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों में इस्तेमाल किया जा रहा था?... क्या कांग्रेस के कुछ नेताओं का ड्रग तस्करों से कोई संबंध है?"
'तुषार गोयल का आपसे क्या संबंध है?'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तुषार गोयल की हरियाणा के कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ फोटो मौजूद है. लोगों को जानने का हक है कि तुषार गोयल का आपसे क्या संबंध है? इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि लगता है कि अब मोहब्बत की दुकान में नफरत के सामान तो मिल ही रहा था, अब नशे का सामान भी मिलने लगा है.
#WATCH | Delhi Police busts an international drug syndicate and seize more than 560 kgs of cocaine, 4 arrested
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Video source: Delhi Police Special Cell pic.twitter.com/e1cEZx6cne
उन्होंने कहा कि उनके पास यूथ कांग्रेस के चेयरमैन पद के लिए तुषार गोयल का नियुक्ति पत्र भी मौजूद है, जिसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी का भी जिक्र है.
5,620 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त
बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस ने 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया थ, जिसकी अनुमानित कीमत 5,620 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मामले में स्पेशल सेल टीम ने महिपालपुर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.