मुरैना: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. मूर्तिकारों ने माता की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देकर सजा लिया है. वहीं, भक्तों ने पंडाल तैयार कर लिए हैं. गुरुवार को ढोल नगाड़ों और भक्तिमय गीतों के साथ प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं.. आचार्य विष्णु बाबा शास्त्री ने बताया कि इस बार माता अपने उग्र रूप में आ रही हैं. वहीं, मूर्तिकार बासु राठौर ने बताया कि वे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की मूर्तियां बनाए हैं.
12 सालों से बना रहें हैं इको फ्रेंडली मूर्ति
बड़ोखर निवासी मूर्तिकार बासु राठौर ने बताया कि पर्यावरण प्रेमियों की पहली पसंद मिट्टी से बनी माता रानी की मूर्ति है. वे मिट्टी, बांस, घास-फूस और कच्चे कलर का उपयोग कर माता रानी के 9 रूपों की प्रतिमा बनाए हैं. ताकि विसर्जन के दौरान पानी में मिट्टी आराम से घुल जाए और कलर से पानी प्रदूषित न हो. बता दें कि 2013 में प्रशासन ने पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद उन्होंने कोलकाता से विशेष कलाकारों को बुलाया था और मिट्टी की मूर्ति तैयार की थी. उन्होंने बताया कि लगातार 12 सालों से वे इको फ्रेंडली मूर्ति बना रहे हैं. पहले साल केवल 7 मूर्ति बनाई थीं, लेकिन इको फ्रेंडली मूर्ति लोगों की पहली पसंद होती गई और उनका काम बढ़ता गया. जिससे इस साल करीब 150 से अधिक मूर्ति बनाए गए हैं.
गणेशपुरा में 17 साल बाद होगा सहस्त्र चंडी यज्ञ
आचार्य विष्णु बाबा शास्त्री ने बताया, " गणेशपूरा में 36वां नवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है. इस बार माता अपने उग्र रूप में आ रही है. गणेशपुरा 2006 के बाद एक बार फिर सहस्त्र चंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है. आगामी 9 दिन तक सहस्त्र चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें 1000 से अधिक दुर्गा पाठ किए जाएंगे. वहीं, पाठ करने के लिए 31 ब्राह्मण रहेंगे और 25 यजमान उपस्थित रहेंगे. यह पाठ प्रतिदिन प्रातः साढ़े 8 बजे से 12 बजे तक होगा." बताया गया कि बनारस, वृंदावन, सतना, रीवा और मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय सहित अन्य जगहों से कई ब्राह्मण आ रहे हैं, जो इस यज्ञ को पूरा कराएंगे.
बसैया मंदिर में विशाल मेला का आयोजन
जिला मुख्यालय सहित कई चौराहों और मोहल्लों में पंडाल बनाए गए हैं. पंडालों में आकर्षक डिजिटल लाइट लगाई गई हैं. शहर के प्रमुख श्री महामाया मंदिर, श्री ज्ञान ज्ञानेश्वरी माता मंदिर, बड़ोखर माता मंदिर, माता बसैया मंदिर, बहरारे माता मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भव्य सजावट की गई है. वहीं, माता बसैया मंदिर में आगामी 9 दिन तक विशाल मेला का आयोजन होगा.