जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत विभाग में पदस्थ नवनीत राठौर लोगों की शिकायतों पर तवज्जो नहीं देते. लोग बिजली संबंधित परेशानियों को लेकर गुहार लगाते रहते हैं पर साहब के पास समय नहीं. तो ऐसे में लोगों के नुमांइदों ने अपने तरीके से मुद्दे को डील किया. जो किया उसे देखकर सब हैरान रह गए. ये नुमाइंदे कांग्रेस पार्टी से थे और इन्होंने साहब की कुर्सी पर ही हमला बोल डाला.
सड़क पर थापे कंडे और बोलीं कोरोना से बचे पर महंगाई ले रही प्राण, महिला कांग्रेस ने इस तरह लगाई क्लास
ऐसे जताई नाराजगी
डीई साहब की कार्यशैली से नाराज हो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी कुर्सी को केबिन से बाहर निकाल लिया. फिर उसी कुर्सी पर अपना आवेदन चिपका दिया. इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो बहसबाजी भी हुई. डी.ई नवनीत राठौर साउथ डिवीजन में पदस्थ है.
फोन ही नहीं उठाते साहब
कांग्रेस नेता सौरभ शर्मा का कहना था कि हाल ही में साउथ डिवीजन में डी.ई नवनीत राठौर की तैनाती हुई है. पर जब से वो यहाँ आए है तभी से वह नदारद है. जनता की समस्या का समाधान नही हो रहा है. फोन करो तो वह रिसीव नही करते हैं,आलम यह है कि जनता बिजली की समस्या को लेकर परेशान है और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं.
नाराज तो सभी हैं
एक तरफ जहाँ जनता की बिजली संबधित समस्या को लेकर परेशान है वहीं अधिकारियों के रवैए से से स्थानीय नेता भी खफा हैं. भाजपा हो या कांग्रेस. कोई भी नवनीत राठौर से प्रसन्न नहीं है. जबलपुर में एक तरफ कांग्रेस नेता अधिकारी की नाफरमानी से जहाँ उनकी कुर्सी में ही शिकायत पत्र चिपका रहे थे. तो वहीं दूसरी और भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी भी बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज होकर एमडी को शिकायत दे रहे थे.