जबलपुर। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पर्यटन और संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर सेनिटाइजेशन किया, प्रहलाद पटेल टीम के साथ सबसे पहले बृज मोहन नगर पहुंची, जहां ज्यादातर गरीब लोगों की बस्तियां हैं. यहां पर खुद प्रहलाद पटेल ने अपने हाथ में सेनिटाइजर स्प्रे करने वाली गन को पकड़ा और लोगों के घरों के सामने इसका छिड़काव किया.
प्रहलाद पटेल का कहना है संकट की इस घड़ी में युवा वर्ग को खुद को वालंटियर के रूप में दर्ज करवाना चाहिए और नगर निगम के जो कर्मचारी काम में लगे हुए हैं. उनके साथ हाथ बटाना चाहिए ताकि इन कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिल सके और उनका हौसला भी बढ़े. उनका कहना है कि केवल जो युवा खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं वह इस लड़ाई में हाथ बटा सकते हैं.