जबलपुर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के केशव कुटी और संघ कार्यालय पर तिरंगा फहराने के बयान पर फगन सिंह कुलस्ते ने पलटवार किया. कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी अपना ज्ञान दुरुस्त कर लें, क्योंकि संघ मुख्यालय और तमाम संघ कार्यालय पर 15 अगस्त व 26 जनवरी जैसे पर्व पर ध्वजारोहण किया जाता है.
भारत जोड़ो यात्रा को चुनावी यात्रा बताया : इसके साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी की यात्रा को चुनावी यात्रा बताया. कुलस्ते ने कहा कि जिन राज्य में चुनाव होने वाले हैं, वहीं पर इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस न केवल अपना हित साध रही है, बल्कि वहां का माहौल भी खराब करना चाहती है. इसके साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि यदि वाकई में भारत जोड़ो यात्रा है तो फिर पूरे भारत में राहुल गांधी क्यों नहीं जा रहे हैं. राहुल गांधी कहीं भी चले जाएं, उनकी इस यात्रा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं.