जबलपुर। केन्द्रीय मंत्री व मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कांग्रेसियों को गाली दे रहे हैं. वीडियो में वह एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. वीडियो दो दिन पुराना डिण्डौरी का बताया जा रहा है. जिसमें वह मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहते है कि कांग्रेसियों ने अपने 15 माह में कार्यकाल में लोगों को पानी तक नहीं पिलाया. इसके बाद वह गाली का उपयोग करते हैं.
कुलस्ते ने कर्ज माफ को बताया फर्जीवाड़ा: केन्द्रीय मंत्री निवास में आयोजित अपनी सभा का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस व कमलनाथ ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. कर्ज माफी योजना को फर्जीवाड़ा बताते हुए कहते हैं कि कानूनी प्रावधान नहीं होने के कारण एक भी व्यक्ति का कर्ज माफ नहीं होगा. इसके बाद वह निवास के विधायक को बदनाम करते हुए उनके झूठ बोलकर भागने की बात कहते हैं. वायरल वीडियो 1 मिनट 21 सेकेंड का है. जबलपुर मध्य उत्तर विधानसभा के विधायक विनय सक्सेना का कहना है कि वायरल वीडियो से स्पस्ष्ट हो गया कि भाजपा का चरित उजागर हुआ है. संवैधानिक पद पर बैठे भाजपा के नेता किस तरह की शब्दावली का प्रयोग करते हैं. उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए कांग्रेस लीगल सेल से विचार-विमर्श किया जा रहा है.
CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी का मामला गर्माया, BJP नेता ने की सार्वजनिक माफी की मांग
अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे कुलस्ते: मंडला जिले की निवास विधानसभा से विधायक डॉ अशोक मसकोले का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में 27 लाख किसान का कर्ज माफ किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस संबंध में विधानसभा में जवाब दिया था. केन्द्रीय मंत्री के अपशब्दों को कांग्रेस पार्टी व कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेंगे. विरोध में उनके पुतले जलाएंगे और काले झंडे दिखाये जायेंगे. केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कहना है कि वह साथियों के अनौपचारिक चर्चा कर थे. वह सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं और उनका उद्देश्य किसी को अपमानित करने का नहीं है. किसी ने अनौपचारिक चर्चा कर वीडियो वायरल किया है.