जबलपुर। निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की आंखों में मिर्च डालकर लूट करने वाले दो बदमाशों को कटनगी थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें कि बीते 11 अगस्त को फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला जयलाल कुशवाहा करीब 1.5 लाख रुपए का कलेक्शन करके लौट रहा था. तभी धनौली गांव के पास 2 अज्ञात युवकों ने उस पर मिर्च पावडर फेंककर पैसों से भरा बैग, टेबलेट और अन्य चीजें लेकर भाग गए.
लूट की वारदात के दौरान बदमाशों ने युवक के साथ जमकर मारपीट भी की थी. मामला जब पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने छानबीन शुरू की और जगह-जगह चेकिंग लगाई गई. जिसके बाद मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लाल रंग की बिना नंबर की एक्टीवा से दो संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं. जिसके बाद वाहन चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को रोककर पूछताछ की गई, जिसमें उनकी हरकतें संदिग्ध नजर आई. पूछताछ में दोनों ने अपने नाम प्रवीण उर्फ बल्लू बर्मन और अंकित गौड़ बताया. वहीं जब एक्टीवा के बारे में आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले.
इसके बाद एक्टीवा चोरी की होने के संदेह में पूछताछ की गई, तो जब्त एक्टीवा को अंकित गौड ने मई में स्टेट बैंक कालोनी कोतवाली से चुराना स्वीकार किया. जिसके संबंध में थाना कोतवाली से पतासाजी की गई. जिसके बाद दोनों आरोपियों को थाने लाया गया और सख्ती बरतने पर उन्होंने लूट की वारदात कबूल कर ली. पकड़े गये दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूट के हुए 1 लाख 22 हजार रुपये में से 1 लाख 4 हजार रुपये और बैग, पासबुक, आईडी, पैसे लेने की पावती, टेबलेट, फिंगर मशीन और कलेक्शन राशि की शीट जब्त किए गए हैं.