जबलपुर। शहर में हुई तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों पर पेड़ गिर गए, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ. साथ ही अचानक बदले मौसम और तेज धूल भरी आंधी चलने से कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही. नगर निगम या कोई भी अधिकारी इन लोगों की समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
क्या है मामला
तेज बारिश और तूफान बना मुसीबत का सबब, कई घरों पर गिरे पेड़, निगम नहीं कर रहा कोई सुनवाई - लापरवाही
शहर में हुई तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों पर पेड़ गिर गए, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ.
तेज बारिश और तूफान बना मुसीबत का सबब
जबलपुर। शहर में हुई तेज बारिश और आंधी तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कई इलाकों में लोगों के घरों पर पेड़ गिर गए, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ. साथ ही अचानक बदले मौसम और तेज धूल भरी आंधी चलने से कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही. नगर निगम या कोई भी अधिकारी इन लोगों की समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
क्या है मामला
जबलपुर
शहर में हुई बारिश से नगर निगम की सफाई व्यवस्था और जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। प्री मानसून के थपेड़ों को शहर की जल निकासी व्यवस्था नहीं झेल पाई और पानी लोगों के घरों में घुस गया। इस बारिश से शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।बारिश का असर यह रहा कि शहर के कई इलाकों में कई पेड़ गिर गए। वहीं गरीब बस्तियों में गरीबों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।बता दें कि शहर में अचानक बदले मौसम के साथ ही तेज धूल भरी आंधी चलने से कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। कई जगह पेड़ तो कई जगह पेड़ की डालियां टूटकर सडक़ पर गिर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान होते रहे।अंधड़ के चलते कई क्षेत्रों में बिजली के पोल गिरने से विद्युत आपूर्ति बुरी तरीके से प्रभावित हो गई। तेज आंधी से कई जगह झोपडिय़ों के टीन उड़ गए। वहीं धूल भरे अंधड़ से दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना सब होने के बाद भी निगम ने पीड़ितो की सुध नही ली।
बाईट.1-केवल कृष्ण आहूजा.....उप सभापति, नगर निगम जबलपुर